पूर्व सभासद के घर से 18 लाख की चोरी

अगर चंद घंटे के लिए घर बंद करके परिवार समेत कहीं जा रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:01 AM (IST)
पूर्व सभासद के घर से 18 लाख की चोरी
पूर्व सभासद के घर से 18 लाख की चोरी

पीलीभीत : अगर चंद घंटे के लिए घर बंद करके परिवार समेत कहीं जा रहे हैं और पुलिस को सूचना दे दी है। तो भी सुरक्षा के प्रति नि¨श्चत नहीं हो सकते। चोरी की एक बड़ी वारदात ने इस आशंका को सच साबित करके दिखाया है। नगर पालिका परिषद के एक पूर्व सभासद परिवार समेत बरात में शामिल होने के लिए जाते वक्त पुलिस को सूचित करा गए लेकिन फिर भी चोरों ने उनके बंद मकान से एक लाख की नकदी समेत लगभग 18 लाख का माल उड़ा दिया और फरार हो गए। पुलिस की इस लापरवाही पर मुहल्ले वालों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया।

शहर के मुहल्ला तखान निवासी पूर्व सभासद विश्वास प्रकाश सक्सेना शनिवार को देर शाम करीब साढ़े आठ बजे परिवार समेत अपने भतीजे की शादी में शामिल होने स्टेशन रोड स्थित बरातघर गए थे। मकान में ताला पड़ा था। जाते समय उनके साथ मौजूद भाजपा के नगर महामंत्री अंबरीश शर्मा ने प्रभारी कोतवाल को फोन करके कहा कि पूरा परिवार शहर में ही शादी समारोह में जा रहा है। लौटने में देर हो सकती है। ऐसे में मकान की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को सतर्क कर दें। इसके बावजूद परिजनों को समारोह में ही छोड़कर सक्सेना रात करीब 11 बजे बंद घर का हालचाल लेने जा पहुंचे। मकान का दरवाजा खुला पड़ा था। ऐसे में वह हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने लगी। पुलिस देखते ही मुहल्ले के लोग भड़क उठे और हंगामा करने लगे। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा रहा कि सूचना देने के बाद भी पुलिस सुरक्षा के प्रति लापरवाह रही। इसके बाद सीओ सिटी धर्म ¨सह मार्छाल पहुंचे। उन्होंने पुलिस की लापरवाही की रिपोर्ट तैयार करके कार्रवाई के लिए एसपी को देने की बात कही। तब लोग शांत हुए। गृहस्वामी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी