जर्जर खंभे बन सकते हैं हादसे का सबब

पीलीभीत : बिजली विभाग किस कदर संवेदनहीन व बेलगाम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 10:46 PM (IST)
जर्जर खंभे बन सकते हैं हादसे का सबब
जर्जर खंभे बन सकते हैं हादसे का सबब

पीलीभीत : बिजली विभाग किस कदर संवेदनहीन व बेलगाम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के भीतर दो जर्जर बिजली के खंभों के बारे में अधिशाषी अभियंता से कई बार शिकायत हुई, लेकिन उन्होंने एसडीओ शहर को सूचित करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।

शहर की निरंजन कुंज कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर गिरताऊ हालत में खड़े बिजली के दो खंभे हादसे का सबब बन चुके हैं। लापरवाही का आलम यह है कि शिकायत किए जाने के बाद विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर भी अब तक अमल नहीं हुआ है।

नए टेलीफोन एक्सचेंज के बगल से निरंजन कुंज कॉलोनी को जाने वाले इस मुख्य मार्ग के किनारे दो नए खंभे लगाकर उनके सहारे ट्रांसफार्मर लगा दिया गया था। इससे पहले के जो दो खंभे सड़क के दोनों साइडों पर लगे हैं, वे नीचे से पूरी तरह गल चुके हैं। तेज हवा चलने के दौरान दोनों खंभे गिर सकते हैं। इस मार्ग पर कॉलोनी के लोगों का आवागमन सुबह से लेकर देर शाम तक बना रहता है। ऐसे में तेज हवा के दौरान खंभे ढह जाने से बड़ा हादसा हो सकता है। सोमवार को वाट्सएप के विद्युत विभाग के ग्रुप पर फिर शिकायत करके जब एक्सईएन का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने फिर एसडीओ टाउन से पूछताछ करते हुए कहा कि इन्हीं दोनों खंभों के बाबत आपसे पहले कहा जा चुका है। इसे दिखवाएं और कार्रवाई करें, लेकिन इस पर एसडीओ टाउन का फिर भी कोई जवाब नहीं आया।

chat bot
आपका साथी