कटान रोकने को बन रहे 50 कटर

पीलीभीत : ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव नहरोसा का मजरा कुलबा फार्म में कटान रोकने के लिए ¨सचाई एवं बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 10:25 PM (IST)
कटान रोकने को बन रहे 50 कटर
कटान रोकने को बन रहे 50 कटर

पीलीभीत : ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव नहरोसा का मजरा कुलबा फार्म में कटान रोकने के लिए ¨सचाई एवं बाढ़ खंड की ओर से भू कटान को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पचास कटर का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को भाजपा के पदाधिकारी एवं पूर्व प्रत्याशी आरपी ¨सह दल के साथ नहरोसा पहुंचे बचाव कार्य को देखा और जेई पीडी मौर्या व ठेकेदार विपिन अग्रवाल से आवश्यक जानकारी ली। ग्रामीणों ने केवल कटर को अपर्याप्त बताते हुए स्पर बनवाने की मांग की है। आरपी ¨सह ने कहा है कि ¨सचाई मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर बचाव कार्य कराने की मांग करेंगे। साथ ही श्री ¨सह ने ठेकेदार व जेई को मौके पर रहकर भाजपा सरकार की मंशानुसार सही ढंग से कार्य कराने को कहा है। इस दौरान चीनी मिल संचालक हरभजन ¨सह पोला, हरदेव ¨सह, गुरनाम ¨सह, विनोद कुमार, हाफिज मोबिन, मनोज अग्निहोत्री, इकराम, बिट्टू ¨सह, बोग ¨सह, अमरजीत ¨सह मझले ¨सह दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कटान रोकने के लिए रखा पाठ, कराई अरदास

ट्रांसक्षेत्र के गांव नहरोसा के मजरा कुलवा फार्म के गुरुद्वारा में ग्रामीणों ने शारदा नदी के भू कटान को रोकने के लिए पाठ का आयोजन किया था। इसका आज पाठ का भोग पड़ा। नहरोसा फार्म, अखंड फार्म, कुलवा फार्म, चकलौआ फार्म समेत अन्य जगहों के सैकड़ों महिला पुरुषों ने पहुंचकर मत्था टेका और गुरु का अटूट लंगर छका। इस मौके पर गुरनाम ¨सह, सोहन ¨सह, हरदीप ¨सह, जसवंत ¨सह, मंदीप ¨सह, अनूप ¨सह, स्वरूप ¨सह लोग कारसेवा में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी