रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन को किया बंद

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर को जाने वाली मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गय

By Edited By: Publish:Fri, 01 May 2015 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2015 10:06 PM (IST)
रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन को किया बंद

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर को जाने वाली मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने पूछताछ काउंटर पर सूचना चस्पा कर दी है। अब रात के समय एक ही ट्रेन रह गई है। इस ट्रेन से ही पूर्णागिरि को तीर्थयात्री जा सकेंगे।

होली त्योहार के तुरंत बाद उत्तराखंड का ऐतिहासिक मां पूर्णागिरि मेला शुरू हो जाता है, जिसमें प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में टनकपुर के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। पहली ट्रेन पीलीभीत से रात सवा दस बजे और दूसरी रात एक बजे रवाना होने का समय निश्चित किया गया। एक महीना से अधिक समय तक मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 52209 चलने के बाद इसका संचालन एक मई से बंद कर दिया गया है, जबकि ट्रेन संख्या 52211 का संचालन रात सवा दस बजे टनकपुर के लिए किया जाएगा। अब मां पूर्णागिरि जाने के लिए रात के समय सिर्फ एक ही ट्रेन रह गई है, जिससे तीर्थयात्री टनकपुर को जा सकते हैं। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद इजराइल का कहना है कि मेला स्पेशल ट्रेन को बंद कर दिया गया है। दूसरी ट्रेन यथावत चलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी