नए साल से ऑनलाइन भी मिलेगी शताब्दी

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : शताब्दी बस सेवा नए साल से अब ऑनलाइन भी मिलेगी। इसके लिए तैयारी कर डिपो मे

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 04:10 PM (IST)
नए साल से ऑनलाइन भी मिलेगी शताब्दी

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : शताब्दी बस सेवा नए साल से अब ऑनलाइन भी मिलेगी। इसके लिए तैयारी कर डिपो में खास काउंटर बना दिया गया है। इतना ही नहीं रेलवे की तर्ज पर एसी बस को बुक कराने में आवश्यक छूट आदि का भी प्रावधान दिया गया है ताकि लोगों में इसे लोकप्रिय बनाया जा सके।

पीलीभीत डिपो से अनुबंध करके पीलीभीत नई दिल्ली के लिए शताब्दी बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसका उदघाटन राज्यमंत्री रियाज अहमद ने किया था। लोगों को इस बात का मलाल था कि अपनी सीट इस बस में बुक कराने के लिए ऑनलाइन प्रावधान नहीं है। पर अब इस बस में सीट बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। एसी बस के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने की तैयारी की जा रही है जिससे लोगों को इसके बारे में आवश्यक जानकारी भी मिलती रहे। फिलहाल एसी शताब्दी बस पर नए सिरे से बु¨कग कराने के लिए आवश्यक छूट आदि भी देने के लिए डिपो प्रबंधन ने मन बनाया है। डिपो परिसर में एसी बस की बु¨कग और टिकट काउंटर को बना दिया गया है। एआरएम संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि काउंटर बना दिया गया है। बस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों को यह सेवा काफी पसंद आ रही है।

chat bot
आपका साथी