सड़क किनारे फेंका कूड़ा तो लगेगा जुर्माना, उड़न दस्ता रखेगा नजर

सड़क किनारे कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर प्राधिकरण जुर्माना लगाएगा। इस नियम को आज से लागू कर दिया गया है। साथ ही ऐसे 400 प्वाइंट को चिह्नित किया गया जहां लोग अकस्मात कूड़ा डाल जाते हैं। इन सभी प्वाइंटों की सघन निगरानी करने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें 15 से 30 जून तक इन प्वाइंटों पर नजर रखेंगी। यह टीमें उड़न दस्ते की तरह कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 09:01 PM (IST)
सड़क किनारे फेंका कूड़ा तो लगेगा जुर्माना, उड़न दस्ता रखेगा नजर
सड़क किनारे फेंका कूड़ा तो लगेगा जुर्माना, उड़न दस्ता रखेगा नजर

जागरण संवाददाता, नोएडा : सड़क किनारे कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर प्राधिकरण जुर्माना लगाएगा। इस नियम को आज से लागू कर दिया गया है। साथ ही शहर के ऐसे 400 प्वाइंट को चिह्नित किया गया जहां लोग कूड़ा डाल जाते हैं। इन सभी प्वाइंटों की सघन निगरानी करने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें 15 से 30 जून तक इन प्वाइंटों पर नजर रखेंगी। यह टीमें उड़न दस्ते की तरह कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे।

दरअसल, 12 जून को उत्तर प्रदेश सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मॉनीटरिग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस डीपी सिंह ने शहर में स्वच्छता संबंधित निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेर पर नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही 30 जून तक इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्राधिकरण पर जुर्माना लगाने को कहा था। लिहाजा प्राधिकरण ने सर्वे करवाकर ऐसे 400 प्वाइंट चिह्नित किए, जहां लोग अकस्मात कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं। ऐसे में प्राधिकरण की दो टीमें औचक निरीक्षण कर इन लोगों को पकड़ेंगी साथ ही जुर्माना भी लगाएंगी। उक्त दोनों टीमें सुबह 11 बजे शाम सात बजे तक चिह्नित प्वाइंटों पर नजर रखेंगी। इन पर लगाया जाएगा जुर्माना

ट्रैक्टर द्वारा कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये

रिक्शा द्वारा कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर 5 हजार रुपये

व्यक्तिगत रूप से कूड़ा डाले जाने पर 500 रुपये प्रत्येक टीम में होंगे यह सदस्य

स्वास्थ्य निरीक्षक 1

पुलिस सब इंस्पेक्टर 1

पुलिस आरक्षी 1

एनजीओ मैसर्स आदर्श सेवा समिति 2 सदस्य

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी