डीएनडी के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

डीएनडी टोल बूथ के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइड से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को तत्काल सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि घायल एक युवक का अभी इलाज चल रहा है और उसकी स्थित खतरें से बाहर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:19 PM (IST)
डीएनडी के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
डीएनडी के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

जागरण संवाददाता, नोएडा :

डीएनडी टोल बूथ के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को तत्काल सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि घायल एक युवक का अभी इलाज चल रहा है और उसकी स्थित खतरे से बाहर है। उधर, हादसे में बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार मूलरूप से मणिपुर निवासी जांगोहो खोसा (20), ललनियो किटजैन (24) और मिनजा दिल्ली के मुनीरिका एरिया में किराए पर फ्लैट लेकर रहते हैं और सेक्टर 18 स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। सोमवार रात करीब एक बजे तीनों युवक पल्सर बाइक से दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रहे थे। डीएनडी टोल बूथ क्रास करने के बाद नोएडा में प्रवेश करते ही इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवकों को गंभीर चोट लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने घायल तीनों युवकों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान जांगोहो खोसा (20), ललनियो किटजैन की मौत हो गई। घायल तीसरे युवक मिनजा का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मिनजा की स्थित अब खतरे से बाहर है और उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक युवकों की बाइक काफी तेज थी और इनके शराब के नशे में भी होने की आशंका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा। इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी