सोडा-वॉटर प्लांट लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी

सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी द्वारा सोडा-वाटर प्लांट लगाने के नाम पर हरियाणा के रहने वाले नीरज बिशनोई नाम के व्यक्ति से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर एम्बियां फूड एवं बेवरेजिज प्रा लि के ग्रुप चैयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर के अनुसार हरियाणा हिसार के रहने वाले नीरज बिशनोई ने कंपनी का विज्ञापन देख संपर्क किया था। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी ड्रिकिग वाटर और सोडा प्लांट का व्यापार करने के लिए देती है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए सेक्टर 63 स्थित कंपनी के कार्यालय में संपर्क करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:20 PM (IST)
सोडा-वॉटर प्लांट लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी
सोडा-वॉटर प्लांट लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी द्वारा सोडा-वाटर प्लांट लगाने के नाम पर हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कंपनी के ग्रुप चैयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है। हरियाणा हिसार के रहने वाले नीरज बिशनोई ने कंपनी का विज्ञापन देख संपर्क किया था। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी ड्रिकिग वाटर और सोडा प्लांट का व्यापार करने के लिए देती है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए सेक्टर 63 स्थित कंपनी के कार्यालय में संपर्क करें। शिकायत के अनुसार वहां संपर्क करने पर सोडा-वाटर प्लांट का पूरा सेटअप लगाने के लिए कुल 2 करोड़ 4 लाख रुपये का समझौता हो गया। इसके बाद जून 2015 में 10 लाख रुपये फ्रेंचाइजी फीस व रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में एक लाख रुपये कंपनी को ट्रांसफर कर दिए। 30 दिन में पानी व सोडा प्लांट लगाने की बात हुई। आरोप है कि कंपनी द्वारा बताये गए समय पर प्लांट नहीं लगाया गया। 18 दिसंबर 2018 को कंपनी पहुंचने पर उन्हें गार्डों से पिटवाया गया और धमकी दे भगा दिया गया। नीरज का आरोप है कि फेज तीन पुलिस से शिकायत करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब इस मामले में एम्बियां फूड एवं बेवरेजिज प्रा लि के ग्रुप चैयरमैन पीयूष द्विवेदी, पी4 लाइफ की डायरेक्टर संयुक्ता सिंह व फ्यूचर ज्वाइस बेवरेजिज के डायरेक्टर आरके तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। क्षेत्राधिकारी द्वितीय पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सोडा-वॉटर प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एफआइआर दर्ज हुई है। जांच आर्थिक नोएडा अपराध शाखा को ट्रांसफर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी