वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात की जागरूकता का पाठ

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को चेरी काउंटी के निवासियों ने याताया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:52 PM (IST)
वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात की जागरूकता का पाठ
वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात की जागरूकता का पाठ

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को चेरी काउंटी के निवासियों ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया। निवासियों ने सोसायटी के समीप गलत दिशा में आ जा रहे वाहन चालकों को रोककर सही दिशा में चलने की अपील की। सोसायटी निवासी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को सोसायटी के समीप गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने सुरक्षाकर्मी को कुचल दिया था। सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षाकर्मी की मौत से आहत निवासियों ने सोसायटी के समीप गलत दिशा में आ जा रहे वाहन चालकों को रोककर जागरूक करने का फैसला लिया। मनीष त्रिपाठी व सुनील सचदेव के नेतृत्व में निवासियों ने एक बैठक भी की। मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं को रोकने को लेकर चर्चा हुई। सोसायटी के लोग ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कुछ टीमों का गठन किया है। जो क्रमानुसार सोसायटी के समीप गलत दिशा में आ जा रहे वाहन चालकों को प्रतिदिन जागरूक करने का अभियान चलाएगी। साथ ही मांग की कि ग्रेनो वेस्ट में ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाए। साथ ही यदि किसी का तीन बार चालान होता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए। जागरूकता अभियान में हिमांशु खन्ना, मोहम्मद साद, वरुण मिश्रा, शैलेंद्र समैया, अमित अग्रवाल, मुकुल श्रीवास्तव, आकाश, अवध बिहारी, शिशिर, अमित, प्रांशु कौशिक, आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी