उत्तराखंड पब्लिक स्कूल ने बढ़ाई 20 प्रतिशत फीस

सेक्टर-56 में रविवार को उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिककारियों के साथ बैठक कर फीस बढ़ोतरी का विरोध किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:36 PM (IST)
उत्तराखंड पब्लिक स्कूल ने बढ़ाई 20 प्रतिशत फीस
उत्तराखंड पब्लिक स्कूल ने बढ़ाई 20 प्रतिशत फीस

जागरण संवाददाता, नोएडा

सेक्टर-56 में रविवार को उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीस बढ़ोतरी का विरोध किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने 18 से 20 फीसदी फीस बढ़ोतरी के साथ-साथ कई अन्य चार्ज लगा दिए गए हैं, जो पहले नहीं लिए जाते थे। इसके साथ ही स्कूल की साइट पर फीस बढ़ोतरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। साथ ही स्कूल की ओर से बच्चों पर किताब व कॉपी खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए कमेटी गठित कर दिशा-निर्देश तो तय किए गए हैं, लेकिन उन निर्देशों का पालन स्कूल करते नहीं दिख रहे हैं। नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के अरूणाचलम ने बताया कि निजी स्कूलों की ओर से एक तरफ भारी फीस वसूली जा रही हैं वहीं दूसरी ओर ड्रेस व किताबों के नाम पर लूट और ज्यादा भयानक है। बैठक के दौरान अभिभावकों को मामले की शिकायत कहां और कैसे की जाए, इस बारे में बताया गया। बैठक में संघ के पदाधिकारी सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी