स्केटिग प्रतियोगिता में बारह पदकों पर किया कब्जा

शहर के खिलाड़ियों ने बृहस्पतिवार को हुए स्केटिग प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण सहित 12 पदकों पर कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में हुई थी। इस फ‌र्स्ट ओपन अंतर विद्यालय रोलर स्केटिग चैंपियनशिप में शहर के 17 बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया था। सभी बच्चे एस्टर रोलर स्केटिग एकेडमी में स्केटिग की बारीकियां सीखते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:28 AM (IST)
स्केटिग प्रतियोगिता में बारह पदकों पर किया कब्जा
स्केटिग प्रतियोगिता में बारह पदकों पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर के खिलाड़ियों ने बृहस्पतिवार को हुए स्केटिग प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण सहित 12 पदकों पर कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में हुई थी। इस फ‌र्स्ट ओपन अंतर विद्यालय रोलर स्केटिग चैंपियनशिप में शहर के 17 बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया था। इसमें सभी बच्चे एस्टर रोलर स्केटिग एकेडमी में स्केटिग की बारीकियां सीखते हैं।

कोच आकाश रावल ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों के 400 अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसमें एस्टर के 12 बच्चे पदक जीतने में कामयाब रहे। इनलाइन स्केट केटेगरी के अंडर-10 आयु वर्ग में अराध्या राजपूत ने स्वर्ण और रिषिष सिंह ने रजत पदक जीता। अंडर-8 आयु वर्ग में अंशुल प्रजापति ने स्वर्ण और अंडर-6 आयु वर्ग में कार्तिकेय मनोचा ने रजत पदक हासिल किया। कवाड स्केट केटेगरी के अंडर-14 आयु वर्ग में अनुज रावल ने स्वर्ण और अंडर-12 आयु वर्ग में अंकुर वर्मा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। अंडर-10 आयु वर्ग में काशवी सिंह ने स्वर्ण और सौम्या सिगारे ने रजत पदक प्राप्त किया। अंडर-6 आयु वर्ग में जय अनमोल सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। एडजस्टेबल स्केट केटेगरी में अंडर-10 आयु वर्ग में वैभवी झा को स्वर्ण पदक मिला। अंडर-8 आयु वर्ग में अनुषा प्रताप सिंह ने स्वर्ण और अंडर-6 आयु वर्ग में अविराज प्रताप सिंह ने रजत पदक हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी