जांच के दौरान गांव में नहीं मिले जंगली जानवर के निशान

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा घोड़ी बछेड़ा गांव में एक दिन पूर्व जंगली जानवर के हमले में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:19 PM (IST)
जांच के दौरान गांव में नहीं मिले जंगली जानवर के निशान
जांच के दौरान गांव में नहीं मिले जंगली जानवर के निशान

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: घोड़ी बछेड़ा गांव में एक दिन पूर्व जंगली जानवर के हमले में कुछ लोग घायल हो गए थे। अफवाह फैल गई थी कि गांव में तेंदुआ या अन्य कोई जानवर आ गया है। वन विभाग की टीम ने गांव में जांच अभियान चलाया। तेंदुआ या अन्य किसी जंगली जानवर के निशान नहीं मिले। पूछताछ में कुछ ग्रामीणों ने कुत्ते द्वारा हमला करने की बात बताई गई। बावजूद इसके गांव में किसी जंगली जानवर के आने की आशंका से लोग डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम रविवार को भी गांव में जाएगी।

शहर में विभिन्न स्थानों पर तेंदुआ आने की अफवाह फैलती रही है। कुछ सप्ताह पूर्व गौतमबुद्ध विवि में भी अफवाह फैली थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था। शुक्रवार रात घोड़ी गांव में जंगली जानवर के हमले में दो-तीन ग्रामीण घायल हो गए। यह अफवाह फैल गई कि तेंदुआ आ गया है। गांव में दो स्थान पर कुत्ते भी मरे हुए मिले। डर के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को विवश हो गए। शनिवार को गांव में वन विभाग की टीम पहुंची। जो लोग जंगली जानवर के हमले से घायल हुए थे, टीम के सदस्यों ने उनसे बात की। कुछ ने बताया कि जानवर कुत्ते जैसा था। एक ग्रामीण ने बताया कि उसने हमला करते हुए कुत्ते को देखा था। प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जांच में गांव में कहीं पर भी तेंदुआ या अन्य किसी जंगली जानवर के निशान नहीं मिले हैं। कुछ ग्रामीणों ने किसी जंगली जानवर के होने की बात बताई, कुछ ने बताया कि कुत्ता ही था। टीम रविवार को भी गांव में जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावना है कि किसी बड़े कुत्ते के हमले में छोटे कुत्ते की जान गई हो।

chat bot
आपका साथी