शूटिग रेंज में 50 मीटर के होंगे 37 स्टेशन

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-21 ए में बनाई जा रही शूटिग रेंज में 10 मीटर 25 मीटर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:43 PM (IST)
शूटिग रेंज में 50 मीटर के होंगे 37 स्टेशन
शूटिग रेंज में 50 मीटर के होंगे 37 स्टेशन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-21 ए में बनाई जा रही शूटिग रेंज में 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर रेंज से शूटिग की जा सकेगी। 50 मीटर रेंज के लिए 37 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जबकि 10 मीटर के लिए 33 और 25 मीटर के लिए 16 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। योजना के पहले फेज का काम पूरा किया जा चुका है। दूसरे फेज का काम प्रगति पर है।

बता दें कि इंडोर स्टेडियम का 93 फीसद निर्माण पूरा किया जा चुका है। विद्युत कार्य होने के बाद इसे शहरवासियों के लिए शुरू किया जाएगा। खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए शहर में शूटिग रेंज बनाई जा रही है। इससे पहले खिलाड़ियों को शूटिग के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

इसके पहले फेज में 10.67 करोड़ रुपये खर्च कर निर्माण पूरा किया जा चुका है। दूसरे फेज का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 2.71 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शूटिग रेंज की दर्शक क्षमता 500 लोगों की है। इसका क्षेत्रफल 4450 वर्ग मीटर है। यहां पहले 10 मीटर व 25 मीटर रेंज ही बनाए गए थे लेकिन मांग के अनुसार यहां 50 मीटर रेंज का निर्माण भी किया गया।

वहीं इंडोर स्टेडियम का निर्माण 65.85 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। यहां बैडमिटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, रेसलिंग, फेंसिग, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग व ताइक्वांडो आदि की सुविधा होंगी।

-----

शूटिग रेंज व इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शूटिग रेंज के प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में काम शुरू हो चुका है।

-राजीव त्यागी, महाप्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी