बिजली आपूर्ति की क्षमता में 500 एमवीए की होगी बढ़ोत्तरी

नोएडा में बिजली आपूर्ति क्षमता में 500 एमवीए की बढ़ोत्ती इस सप्ताह होने जा रही है। इसके लिए सेक्टर-14

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:28 AM (IST)
बिजली आपूर्ति की क्षमता में 500 एमवीए की होगी बढ़ोत्तरी
बिजली आपूर्ति की क्षमता में 500 एमवीए की होगी बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा में बिजली आपूर्ति क्षमता में 500 एमवीए की बढ़ोतरी इस सप्ताह होने जा रही है। इसके लिए सेक्टर-148 स्थित 400 केवी के बिजलीघर पर 500 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके बाद नोएडा में बिजली की कुल उपलब्धता 2445 एमवीए हो जाएगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार उत्तर प्रदेश विद्युत ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता (पारेषण पश्चिमांचल) आलोक कुमार अग्रवाल ने सेक्टर-148 स्थित 400 केवी बिजलीघर, सेक्टर-20 स्थित 220 केवी बिजलीघर, ग्रेटर नोएडा स्थित 220 केवी आरसी ग्रीन बिजलीघर के साथ-साथ पाली से आने वाली 220 केवी लाइन को डबल कंडक्टर बदलने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश विद्युत ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र गौड़, अधिशासी अभियंता पुनीत गुप्ता मौजूद रहे।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मांग से कही अधिक बिजली की उपलब्धता होने जा रही है। मौजूदा समय में नोएडा में करीब 1050 एमवीए और ग्रेटर नोएडा में 300 एमवीए बिजली आपूर्ति की मांग है, लेकिन नोएडा में इसकी उपलब्धता 1945 एमवीए है। ऐसे में सेक्टर-148 स्थित 400 केवी बिजली घर पर 500 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर इस सप्ताह लगा दिया जाएगा। जिसके बाद बिजलीघर की क्षमता में 500 एमवीए की वृद्धि हो जाएगी। हाल ही में जब इस बिजली घर को शुरू किया गया था। ऐसे में भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड की ओर से नोएडा सेक्टर-20 स्थित 220 केवी बिजलीघर और ग्रेटर नोएडा स्थित आरसी ग्रीन 220 बिजली घर तक बिजली लाइन को पाली से डबल कंडक्टर किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को किसान चौक के पास मुख्य अभियंता ने 30 किलोमीटर लाइन को डबल कंडक्टर पर होने वाले कार्य का भी निरीक्षण किया है। नोएडा सेक्टर-20 स्थित 220 केवी बिजली घर से भी तारों को डबल कंडक्टर पर करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी