प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित

संस दादरी उप्र बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में अव्वल आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:13 PM (IST)
प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित

संस, दादरी : उप्र बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में अव्वल आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दादरी क्षेत्र के बंबावड़ गांव में सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान जसवंत सिंह ने दादा रामचंदी मुकद्दम की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सना, प्रीति, जतिन नागर, शीतल को 12वीं में जबकि कक्षा दस में जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले बिलाल को मोमेंटो व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिशंभर शाह, प्रदीप वैद्य, डॉ. सतीश, योगेंद्र, अजय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। चार संगठन मिलकर लड़ेंगे किसानों की लड़ाई

संस, दनकौर : किसानों की समस्याओं को लेकर अब किसान संगठन एकजुट होने लगे हैं। मंगलवार को दनकौर स्थित फुंदन फार्म हाउस पर हुई बैठक में भाकियू अराजनैतिक, भाकियू लोकशक्ति, भाकियू अंबावता व भाकियू भानू के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी संगठन मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण की कमजोर पैरवी के कारण न्यायालय में किसानों का पक्ष कमजोर है, जिससे किसानों में रोष है। जल्द ही चारों संगठन एक महापंचायत करेंगे। बैठक में अजब सिंह कसाना, पवन खटाना, श्योराज सिंह, राजकुमार नागर, अशोक नागर, जग्गी पहलवान, महकार नागर, धनीराम मास्टर संदीप जैन, रजनीकांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी