संशोधित : सुंदर भाटी व सहयोगी की सात करोड़ की संपति जब्त, तालाब की जमीन पर था कब्जा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा जिले के कुख्यात सुंदर भाटी और उसके सहयोगी सतवीर बंसल की सात करोड़ की संपति पुलिस ने जब्त की है। सुंदर भाटी ने गांव में ही तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया था और उस पर निर्माण कराया जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। छह थानों की पुलिस गांव में मौजूद रही। सूर्यास्त के चलते देर शाम कार्रवाई रोक दी गई। रविवार को भी संपति जब्त की कार्रवाई जारी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:19 PM (IST)
संशोधित : सुंदर भाटी व सहयोगी की सात करोड़ की संपति जब्त, तालाब की जमीन पर था कब्जा
संशोधित : सुंदर भाटी व सहयोगी की सात करोड़ की संपति जब्त, तालाब की जमीन पर था कब्जा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले के कुख्यात सुंदर भाटी और उसके सहयोगी सतवीर बंसल की सात करोड़ की संपति पुलिस ने जब्त की है। इसमें दो करोड़ की संपत्ति सुंदर भाटी और पांच करोड़ की संपत्ति सतबीर बंसल की बताई गई है। इसके अलावा पुलिस ने सतबीर के नाम की गई गाड़ियां भी जब्त की हैं, जो विभिन्न फैक्ट्रियों में लगी थीं। सुंदर भाटी ने गांव में ही तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया था और उस पर निर्माण कराया जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। छह थानों की पुलिस गांव में मौजूद रही। सूर्यास्त के चलते देर शाम कार्रवाई रोक दी गई। रविवार को भी संपति जब्त की कार्रवाई जारी रहेगी।

दरअसल, कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। जिले के गैंगस्टर की संपति जब्त की जा रही है। इसके तहत शनिवार को पुलिस ने कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित घंघौला गांव के रहने वाले कुख्यात सुंदर भाटी की आर्थिक कमर तोड़ दी। तालाब की जमीन पर कुख्यात द्वारा कब्जा किया गया था, वहां चारदीवारी कर जमीन पर मकान बनाया जा रहा था। पुलिस ने निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया और कब्जा की गई जमीन को खोद डाला है जिससे उस पर दोबारा निर्माण न कराया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में खलबली मच गई है। अगला नंबर किसका है, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जेल में बंद है सुंदर भाटी

कुख्यात सुंदर भाटी वर्तमान में हमीरपुर जेल में बंद है। दिल्ली-एनसीआर में उसका नेटवर्क सक्रिय है। वह सुपारी लेकर हत्या व रंगदारी वसूलता है। सुंदर भाटी के भाई व भतीजे भी जरायम की दुनिया में सक्रिय है। गिरोह का नेटवर्क पूर्वाचल के जिलों में भी पांव पसार रहा है। सुंदर भाटी को लोग नेताजी के नाम से भी जानते हैं। रणदीप, अनिल दुजाना रडार पर

सुंदर भाटी पर कार्रवाई के बाद पुलिस की रडार पर रणदीप व अनिल दुजाना गिरोह है। गिरोह के बदमाशों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति पर पुलिस की नजर बनी हुई है। जल्द ही कई अन्य गिरोह के बदमाशों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सुंदर का करीबी है सतवीर

पुलिस ने बताया कि सतवीर बंसल कुख्यात सुंदर भाटी का करीबी है। वह सुंदर की मदद से फैक्ट्रियों में ट्रांसपोर्ट के ठेके लेता है। सतवीर के भाई की साहिबाबाद में सुंदर पर हुए हमले के दौरान मौत हो गई थी। इस वजह से सुंदर सतवीर को अपना करीबी मानता है। 128 लोगों पर लगा था गैंगस्टर

पुलिस ने बीते दिनों जिले के 128 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इसमें मुख्य रूप वह लोग है, जो जरायम की दुनिया में सक्रिय या फिर बदमाशों को आर्थिक रूप से मदद करते हैं। ऐसे लोगों पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है अब संपत्ति जब्त की जा रही है। हालांकि कई बदमाशों की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने स्टे कर दिया है।

गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की संपति जब्त की जा रही है। कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी