विश्व एनिमेशन दिवस पर छात्रों ने सीखी बारीकियां

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:22 PM (IST)
विश्व एनिमेशन दिवस पर छात्रों ने सीखी बारीकियां
विश्व एनिमेशन दिवस पर छात्रों ने सीखी बारीकियां

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को विश्व एनिमेशन दिवस के मौके पर छात्रों के लिए देशभर के एनिमेटर के साथ विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। आनलाइन सत्र का आयोजन संस्थान के एनिमेशन और मल्टीमीडिया विभाग और गेमोट्रानिक्स एनिमेशन स्टूडियो, हैदराबाद के विशेषज्ञ एनिमेटरों द्वारा किया गया। इस दौरान कला निर्देशक विष्णु मूर्ति और लीड एनिमेटर गुरु शरथ मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे और छात्रों को फिल्मों व खेलों में प्रयोग होने वाले अलग-अलग एनिमेशन पर जानकारी देते हुए चर्चा की। छात्रों को क्लिप व वीडियो के माध्यम से एनिमेशन की तकनीक के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने छात्रों को एनिमेशन समझने के लिए गेम खेलने या देखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस बात की सराहना की कि छात्र एनिमेशन से संबंधित विभिन्न कला और कौशल सीख रहे हैं। कार्यशाला के दौरान संस्थान के एनिमेशन और मल्टीमीडिया विभाग के निदेशक प्रो आशा प्रसाद ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के उद्योग अकादमिक चर्चाएं छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने में मदद करती हैं, इससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। सत्र में शिक्षक डॉ निकेत मेहता, ललित भट्ट, पार्थ आचार्य और किरण अशोक शेट्टी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी