सपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:51 PM (IST)
सपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश में लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में हो रही वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह को सौंपा। तेल की कीमतों को घटाने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम है। जनता को लाभ पहुंचाने की बजाय केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि कर रही है। वृद्धि के कारण दैनिक उपभोग की कीमतों में भारी उछाल आएगा। जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिग लिए तीन माह के बिल के आधार पर नए बिल जारी करना पूरी तरह से गलत है। इस अवसर पर सुनील चौधरी, नरेंद्र नागर, श्याम सिंह भाटी, कृशांत भाटी, सुधीर तोमर, सुनील भाटी, जगवीर नंबरदार, मेराजुद्दीन उस्मानी, शैलेन्द्र भाटी, हैप्पी पंडित, अक्षय चौधरी, लखन जाटव, रेशपाल अवाना, बबली भाटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी