सेमेस्टर परीक्षाएं आठ से, कॉलेज जुटे तैयारी में

ेजागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबंध कॉलेजों में सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 08:33 PM (IST)
सेमेस्टर परीक्षाएं आठ से, कॉलेज जुटे तैयारी में
सेमेस्टर परीक्षाएं आठ से, कॉलेज जुटे तैयारी में

ेजागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबंध कॉलेजों में संचालित विभिन्न कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की ऑफ लाइन परीक्षाएं आठ सितंबर से होंगी। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा का आयोजन स्व केंद्रों पर किया जा रहा है। पहले दिन की परीक्षा तीन पाली में होगी। परीक्षाएं 24 सितंबर तक चलेगी। जिले का नोडल केंद्र जेएसएस कॉलेज को बनाया गया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवि ने विभिन्न कोर्स के अंतिम सत्र को छोड़कर अन्य छात्रों को परीक्षा में प्रमोट कर दिया था। अंतिम सत्र के छात्रों की ऑफ लाइन परीक्षाएं आठ सितंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं जल्द समाप्त हों और छात्रों को दिक्कत न हो इसके लिए पहली बार पेपर दो-दो घंटे के रखे गए हैं। साथ ही परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। विवि ने हर केंद्र के लिए एक या दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। परीक्षा का प्रश्न पत्र नोएडा सेंटर से ही मिलेगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को ओएमआर शीट नोडल सेंटर पर ही जमा करनी होगी। आठ सितंबर को पहली परीक्षा सुबह नौ से ग्यारह, दूसरी 12 से दो व तीसरी परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। कॉलेजों ने छात्रों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विवि से जारी विस्तृत दिशा निर्देश ई मेल पर भेज दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उनका पालन करना होगा। कक्षा में छात्रों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। बिना मास्क व सैनिटाइजर के छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। नियम के तहत छात्रों को साथ में पचास मिलीलीटर तक सैनिटाइजर कक्षा में ले लाने की छूट मिलेगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि परिसर को सैनिटाइज करा दिया जाए। कॉलेजों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी