जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी नहीं पहुंची विवि

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शारदा विवि में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र बिलाल द्वारा आतंकी संगठन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:19 PM (IST)
जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी नहीं पहुंची विवि
जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी नहीं पहुंची विवि

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

शारदा विवि में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र बिलाल द्वारा आतंकी संगठन का हिस्सा बनने की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई थीं। विवि में जांच व पढ़ने वाले छात्रों से बात करने के लिए सुरक्षा एजेंसी के सदस्यों को सोमवार को विवि आना था। ज्यादातर विद्यार्थियों के घर जाने व विवि बंद होने के कारण टीम नहीं पहुंची। अब संभावना जताई जा रही है कि टीम दिवाली बाद विवि जाएगी।

छात्र के मामले में कश्मीर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था। मामले में कश्मीर पुलिस से वार्ता करने व दर्ज एफआइआर की कॉपी लेने के लिए लिए नॉलेज पार्क कोतवाली की पुलिस कश्मीर गई थी। पुलिस को सोमवार को वापस आना था, लेकिन टिकट न मिल पाने के कारण टीम वापस नहीं लौटी। अब टीम के मंगलवार को आने की उम्मीद है। कश्मीर गई टीम ने बिलाल की उस फुटेज को देखा है, जिसमें वह कश्मीर में एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस उस फुटेज को भी सबूतों के रूप में अपने साथ लाएगी। जिसके बाद नॉलेज पार्क में दर्ज गुमशुदगी के मामले को बंद कर दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए कुछ दिनों पूर्व सुरक्षा एजेंसी की टीम विवि गई थी। टीम ने कुछ विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर लिए थे। बिलाल के नंबर के साथ ही टीम को उन नंबरों की भी पड़ताल करनी है। उसमें से कुछ नंबर बंद मिले हैं। साथ ही बिलाल का फोन भी अभी तक बंद है। विवि में जिन छात्रों ने बिलाल की पिटाई की थी उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। बिलाल को लेकर विवि में कोई पोस्टरबाजी न शुरू हो इस पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।

chat bot
आपका साथी