सेक्टर-18 बाजार होगा सरफेस पार्किंग मुक्त

कुंदन तिवारी नोएडा 15 दिसंबर तक सेक्टर-18 में सरफेस पार्किंग की समस्या का स्थायी निदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:01 PM (IST)
सेक्टर-18 बाजार होगा सरफेस पार्किंग मुक्त
सेक्टर-18 बाजार होगा सरफेस पार्किंग मुक्त

कुंदन तिवारी, नोएडा :

15 दिसंबर तक सेक्टर-18 में सरफेस पार्किंग की समस्या का स्थायी निदान कर दिया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से सरफेस पार्किंग मुक्त करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। प्रथम चरण में नोएडा प्राधिकरण ने 17 जगहों पर सरफेस पार्किंग को समाप्त कर दिया है।

बता दें कि अधिकारियों ने सर्वे कर सेक्टर-18 बाजार में 56 स्थानों पर सरफेस पार्किंग को चिह्नित किया है। इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ विचार विमर्श कर तय किया गया कि पूरे सेक्टर को सरफेस पार्किंग मुक्त एक साथ नहीं किया किया जाएगा। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से किया जाए। सेक्टर में 17 जगह प्राधिकरण अधिकारियों ने नो पार्किंग नो स्टॉपिग का बोर्ड लगा दिया है। इन जगह वाहन खड़ा करने पर तत्काल वाहन को टो कर लिया जाता है।

--------

ग्राहक को होती परेशानी

बाजार में सरफेस पार्किंग पूरी तरह से समाप्त न होने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में ग्राहक बाजार में सरफेस पार्किंग होते देखकर नो पार्किंग नो स्टॉपिग की जगह पर वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। ग्राहक की इस हरकत पर पैनी नजर रख रहे बहुमंजिला पार्किंग के कर्मचारी वाहन को टो कर लेते हैं। फिर ग्राहक से जुर्माना लेकर वाहन छोड़ते हैं। इससे बाजार में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

-------

व्यापारियों की मांग पर ही प्राधिकरण ने सरफेस पार्किंग महंगी की

नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से कुछ व्यापारियों ने महंगी सरफेस पार्किंग करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद प्रयोग के रूप में प्राधिकरण ने कुछ जगह सरफेस पार्किंग महंगी कर दी है लेकिन इस महंगी पार्किंग का विरोध भी शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी