विवाद की सत्यता जांचने मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस

जासं ग्रेटर नोएडा मुबारकपुर गांव निवासी प्रताप ने दबंगों द्वारा मकान पर कब्जा करने का आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 07:30 PM (IST)
विवाद की सत्यता जांचने मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस
विवाद की सत्यता जांचने मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस

जासं, ग्रेटर नोएडा: मुबारकपुर गांव निवासी प्रताप ने दबंगों द्वारा मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर बच्चों व बुजुर्ग पिता के साथ न्याय की गुहार लगाई थी। एसडीएम प्रसून द्विवेदी व सूरजपुर कोतवाली पुलिस मंगलवार को पीड़ित के घर पहुंची। कागजों के आधार पर मामले की जांच की। पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

जिलाधिकारी कार्यालय पर पीड़ित ने जमकर हंगामा किया था। मौके पर लोग की भीड़ जुट गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक कर रहे जिलाधिकारी सुहास एल वाई मौके पर पहुंच गए थे। जमीन पर बैठकर उन्होंने पीड़ित की बात सुनी थी। पीड़ित का विस्तृत विवरण नोट किया गया था। एसडीएम प्रसून द्विवेदी ने बताया जांच में पाया गया कि जिस जमीन पर पीड़ित ने मकान बनाया है, वह गांव की पुरानी आबादी है। एक महिला भी जमीन पर दावा कर रही है। महिला ने न्यायालय में भी याचिका दायर की है। महिला से भी कागज मांगे गए हैं। मामला सिविल का है। जमीन के कागज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी