ध्वजारोहण स्थल का निर्माण कर शहीदों को किया समर्पित

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा सेक्टर पीथ्री की आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के भीतर ध्वजारोहण स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:36 PM (IST)
ध्वजारोहण स्थल का निर्माण कर शहीदों को किया समर्पित
ध्वजारोहण स्थल का निर्माण कर शहीदों को किया समर्पित

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सेक्टर पीथ्री की आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के भीतर ध्वजारोहण स्थल का नव निर्माण कराया है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद आरडब्ल्यूए ने ध्वजारोहण स्थल को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को समर्पित किया है। आरडब्ल्यूए शहीदों के नाम अंकित कर स्मृति पटल भी लगाएगी। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मेजर भाटी ने बताया कि सेक्टर पीथ्री की मार्केट में ध्वजारोहण स्थल बना था। इसकी हालत जर्जर हालत में थी। आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के सम्मुख ध्वजारोहण स्थल के जीर्णोद्धार की मंशा जाहिर की। प्राधिकरण से हरी झंडी मिलने के बाद सेक्टर से चंदा एकत्र किया गया। मार्केट के बजाय सेक्टर के डी ब्लाक में पार्क के समीप खाली जमीन पर ध्वजारोहण स्थल बनाए जाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर में बड़ी तादात में पुलिस के साथ सैनिक व अर्धसैनिक के जवान रहते है। जिन्होंने ध्वजारोहण स्थल के निर्माण को बढ़चढ़ कर सहयोग किया। ध्वजारोहाण स्थल के निर्माण में करीब 85 हजार रुपये खर्च आया है।

-------------------

स्मृति पटल पर शहीदों के नाम होंगे अंकित

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों को समर्पित करते हुए आरडब्ल्यूए ने उनके नाम स्मृति पटल पर अंकित करने का फैसला लिया है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि ध्वजारोहण स्थल के समीप ही स्मृति पटल को लगाया जाएगा। साथ ही खाली जमीन पर पौधेरोपित किए जाएंगे। सबसे बड़ी बात जिस स्थान पर ध्वजारोहण स्थल का चयन किया गया। उसके ठीक सेक्टर डी ब्लॉक का पार्क है। ध्वजारोहण स्थल के निर्माण के बाद पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए है। ध्वजारोहण स्थल के निर्माण में ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है। आरडब्ल्यूए मेजर भाटी ने बताया कि यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण स्थल पर तिरंगा फहराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी