टावर ध्वस्त करने से पहले रूट डायवर्जन की तैयारी

जासं नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने दो टावर को ध्वस्त करने की तैयारी अंतिम दौर में है। यातायात पुलिस की ओर से भी रूट डायवर्जन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Aug 2022 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 15 Aug 2022 08:35 PM (IST)
टावर ध्वस्त करने से पहले रूट डायवर्जन की तैयारी
टावर ध्वस्त करने से पहले रूट डायवर्जन की तैयारी

जासं, नोएडा : सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने दो टावर को ध्वस्त करने की तैयारी अंतिम दौर में है। यातायात पुलिस की ओर से भी रूट डायवर्जन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। एनएसइजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर-108 की ओर जाने वाले वाहनों को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। एनएसइजेड, सेक्टर-83 की ओर से आकर सेक्टर-92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले वाहनों को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। सेक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-82 की ओर से जाने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहा की ओर या नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा। सेक्टर-105 हाजीपुर, सेक्टर-108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, फेज-2 एनएसइजेड की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-105 व सेक्टर-108 चौक से गेझा तिराहा की ओर या नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट करके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। सेक्टर-82 श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग कर सेक्टर-132 की ओर जाने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-108 की ओर डायवर्ट करके गंतव्य को भेजा जाएगा। सेक्टर-132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग कर सेक्टर-82 की ओर जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर से पूर्व सेक्टर-128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी