बिल्डर की मनमानी से परेशान अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-वन के निवासी

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-वन में कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 12:59 AM (IST)
बिल्डर की मनमानी से परेशान अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-वन के निवासी
बिल्डर की मनमानी से परेशान अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-वन के निवासी

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-वन में कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के नाम पर बिल्डर प्रबंधन द्वारा निवासियों को परेशान किया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद बिल्डर की मनमानी जारी है। इसे लेकर निवासियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-49 थाना में बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। निवासियों का आरोप है कि डिलीवरी बॉय व बाहर से अन्य सामान लाने वालों को फ्लैटों तक नहीं जाने दिया जा रहा है। सोसायटी में रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसी स्थिति में लोगों को आवश्यक चीजों के लिए स्वयं बाहर जाना पड़ रहा है।

सोसायटी के निवासी नवरत्न गौतम ने बताया कि बिल्डर की ओर से सोसायटी में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर प्राधिकरण को शिकायत देने के बाद से बिल्डर लोगों को परेशान करने में लगा है। आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स को फ्लैटों तक नहीं दिया जाना चाहिए। साथ ही सोसायटी के पास मदर डेयरी को भी बंद कर दिया है। इस संबंध में सोसायटी के बिल्डर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी