कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक बिल्डर के एमडी समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता नोएडा कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक बिल्डर के एमडी समेत दस अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 09:55 PM (IST)
कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक बिल्डर के एमडी समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक बिल्डर के एमडी समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक बिल्डर के एमडी समेत दस अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगरा निवासी खरीदार विपिन कुमार अग्रवाल का आरोप है कि 30.20 लाख रुपये जमा करने के बाद भी बिल्डर ने फ्लैट पर कब्जा देने में असमर्थ रहा है।

आगरा निवासी विपिन कुमार अग्रवाल के मुताबिक, उन्होंने 16 जनवरी 2013 को यूनिटेक बिल्डर के सेक्टर-117 में चल रहे प्रोजेक्ट में 153.5 वर्गमीटर का आवास बुक किया था। बिल्डर के अधिकारियों ने उन्हें तीन साल में फ्लैट बना कर कब्जा देने का वादा किया था। बिल्डर को वह एग्रीमेंट के तहतत अब तक 30 लाख 20 हजार 560 रुपये दे चुके हैं। इसमें से 17 लाख 20 हजार रुपये उन्होंने बैंक से लोन लिया है। तीन साल बाद भी उन्हें फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला है। अभी तक प्रोजेक्ट पर काम भी नहीं शुरू हुआ है। उन्होंने अधिकारियों से अपने रुपये वापस मांगे, तो वे टाल मटोल करने लगे। साथ ही उन्हें धमकियां भी दी जाने लगी। कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर निदेशक रमेश चंद, एमडी-एमएस अजय चंद, प्रबंध निदेशक और एफएस संजय चंद, निदेशक मीनोती, सुनील रेखी, घनश्याम रूपचंद अम्बानी, वीरेंद्र कुमार व चंद्रकांत जैन, सीएफओके दीपक कुमार त्यागी और कंपनी के सेक्रेटरी रिषिदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी