दीवाली बाद आठ हजार पुराने वाहनों के पंजीयन होगा निरस्त

जागरण संवाददाता नोएडा गौतमबुद्धनगर परिवहन विभाग जिले के 10 वर्ष पुराने डीजल व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल-सीएनजी के करीब आठ हजार वाहनों की एनओसी लेने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भेजेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 06:18 PM (IST)
दीवाली बाद आठ हजार पुराने वाहनों के पंजीयन होगा निरस्त
दीवाली बाद आठ हजार पुराने वाहनों के पंजीयन होगा निरस्त

जागरण संवाददाता, नोएडा : गौतमबुद्धनगर परिवहन विभाग जिले के 10 वर्ष पुराने डीजल व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल-सीएनजी के करीब आठ हजार वाहनों की एनओसी लेने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भेजेगा। ऐसे वाहन स्वामियों की सूची तैयार हो रही है। अगले सप्ताह नोटिस भेज दिया जाएगा। नोटिस के 15 दिन में जवाब न देने वाले वाहन स्वामियों के पंजीकरण को निलंबित कर दिया जाएगा। नोएडा एआरटीओ के ए, बी, सी सीरीज के करीब 85 हजार वाहन पुराने हो गए हैं। इनमें से 32 हजार वाहनों को निलंबित करने की कार्रवाई हो चुकी है।

पिछले वर्ष पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 10 वर्ष पुराने डीजल व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल-सीएनजी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग लगातार ऐसे वाहनों को सूचीबद्ध कर रहा था। गौतमबुद्धनगर में करीब 85 हजार ऐसे वाहन हैं। इसमें से 10,300 के करीब वाहनों का पिछले वर्ष ही पंजीयन निरस्त हुआ था। जुलाई में 21, 572 वाहनों के पंजीयन निरस्त किया गया था। अब बाकी करीब 50 हजार वाहनों पर कार्रवाई शुरू है।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि मार्च में सूची तैयार कर कार्रवाई होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रोकना पड़ा। पिछले महीने सूची को अपडेट करने का कार्य शुरू था। इसके तहत करीब 50 हजार वाहनों के पंजीयन चिह्न निरस्त व निलंबित होने हैं। ऐसे करीब आठ हजार वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा। वे यदि ऐसे वाहन संचालित करते मिले, तो वाहन स्वामी से जुर्माने के साथ वाहन जब्त कर लिया जाएगा। जो वाहन स्वामी एनओसी लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। एनओसी के लिए आवेदन एआरटीओ कार्यालय में करना होगा।

chat bot
आपका साथी