बिजली आपूर्ति बाधित होने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में बुधवार दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:26 PM (IST)
बिजली आपूर्ति बाधित होने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
बिजली आपूर्ति बाधित होने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी में बुधवार दोपहर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गौर सिटी के विभिन्न एवेन्यू में करीब साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही। आपूर्ति बाधित हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बच्चों की आनलाइन कक्षाएं प्रभावित हुई। साथ ही लिफ्ट संचालन बंद हो गया। लोग सीढि़यों के रास्ते आवागमन करने को मजबूर हो गए। लोग बूंद-बूंद पानी को भी तरस गए।

बता दें कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बाद सोसायटियों में डीजल वाले जेनरेटर बंद हैैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से सोसायटियों में जेनरेटर चालू नहीं हो सके। आपूर्ति बाधित होते ही सोसायटी में बिजली, पानी, लिफ्ट आदि का संचालन बंद हो गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ग्रेप लागू हो जाने के बाद भी लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। प्रदूषण विभाग ने बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली देने का आदेश जारी कर इतिश्री कर ली। जिसका खामियाजा लोगों को रोजाना भुगतना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के बाद लोगों ने रखरखाव प्रबंधन को सूचित किया, लेकिन रखरखाव प्रबंधन ने ग्रेप लागू होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। शाम करीब साढ़े चार बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई है। गौर सिटी माल के पास एनपीसीएल की लाइन में फाल्ट आ गया था। जिसके कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई। फाल्ट दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

-सारनाथ गांगुली, वाइस प्रेसिडेंट आपरेशन एनपीसीएल

chat bot
आपका साथी