हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : हड़ताल के दूसरे दिन सरकारी बैंक कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को शहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 08:14 PM (IST)
हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने निकाला मार्च
हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : हड़ताल के दूसरे दिन सरकारी बैंक कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को शहर में मार्च निकाला। बैंक कर्मचारियों का मार्च जगत फॉर्म बाजार स्थित केनरा बैंक की शाखा से शुरू होकर सेक्टर अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में जाकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और केंद्र की नीतियों पर हल्ला बोला। इसके बाद जगत फॉर्म बाजार में ही एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए यूएफबीयू (यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ बैंक यूनियंस) के संयोजक व उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लॉई यूनियन के मंत्री परमवीर ¨सह ने कहा कि अगर जल्द ही बैंक कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन और भी तेज होगा। वहीं, ¨सडिकेट बैंक यूनियन ऑफिसर के महामंत्री एससी वोरा ने कहा कि सरकार की सभी नीतियों को साकार करने वाले बैंक कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया बेहद शर्मनाक है। ओरियंटल बैंक फेडरेशन के मंत्री अविनाश राय ने लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि पूंजीपतियों की सरकार द्वारा महज 2 फीसदी की वेतनवृद्धि का प्रस्ताव अस्वीकार है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इस मौके पर केनरा बैंक से भावेश, इंडियन बैंक से अशोक शर्मा, धनंजय, समेत अन्य बैंक कर्मियों ने भारतीय बैंक संघ का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2017 से बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि का मामला लंबित है।

chat bot
आपका साथी