Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, अगले एक-दो घंटे में धूलभरी आंधी की आशंका; हो सकती है बूंदाबांदी

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। शाम को शहरों में बादल छा गए। गाजियाबाद में धुंध भरी आंधी चलना शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट आई है। हवा भी गर्म गर्म चल रही हैं। दिन में पड़ी धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।

By Jagran NewsEdited By: Geetarjun Publish:Fri, 26 Apr 2024 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 06:52 PM (IST)
Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, अगले एक-दो घंटे में धूलभरी आंधी की आशंका; हो सकती है बूंदाबांदी
दिल्ली-NCR में बदला मौसम, अगले एक-दो घंटे में धूलभरी आंधी की आशंका।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार शाम को शहरों में बादल छा गए। गाजियाबाद में धुंध भरी आंधी चलना शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट आई है। हवा भी गर्म गर्म चल रही हैं।

दिन में पड़ी धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य दो डिग्री कम था।

मौसम विभाग ने अगले एक-घंटे में गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली-एनसीआर के शहरों में तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने यूपी के बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में गरज के साथ बारिश हो सकती है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, मेरठ, मेवात, पलवल, रोहतक, सोनीपत के अलावा दिल्ली के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।

chat bot
आपका साथी