नोएडा में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी व बेटी को घर में बंधकर लूटने वाला केयरटेकर गिरफ्तार

सेक्टर-70 में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी-बेटी को घर में बंधकर बनाकर ज्वेलरी और नकदी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड पड़ोस के एक ही घर में चलने वाले एक डिसेबल (विशेष) स्कूल का केयरटेकर है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 08:15 PM (IST)
नोएडा में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी व बेटी को घर में बंधकर लूटने वाला केयरटेकर गिरफ्तार
मामले में फेस-3 कोतवाली पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही थी।

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। सेक्टर-70 में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी-बेटी को घर में बंधकर बनाकर ज्वेलरी और नकदी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड पड़ोस के एक ही घर में चलने वाले एक डिसेबल (विशेष) स्कूल का केयरटेकर है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन जी ने बताया कि चेन्नई एनटीपीसी में एजीएम कल्याण मंडल की पत्नी ज्योतिका मंडल व बेटी अनन्या मंडल को बुधवार दोपहर दो बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर लूट की की थी।

मामले में फेस-3 कोतवाली पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही थी। सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फर्रुखाबाद निवासी विकास सिंह और गाजियाबाद निवासी नवीन उर्फ नायडू के रूप में हुई है। विकास एनटीपीसी अधिकारी के घर के पड़ोस में चलने वाले डिसेबल स्कूल में केयरटेकर है। इस स्कूल में एनटीसीपी अधिकारी का बेटा भी पढ़ता है। जिसके कारण विकास का एनटीपीसी अधिकारी के घर आना जाना था।

इस कारण उसे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दी थी। शराब और शाहखर्ची के इरादे से विकास ने बीते दिन नायडू और मेरठ निवासी रिंकू के साथ गाजियाबाद में लूट की साजिश रची। घटना के लिए आरोपित ने स्कूल प्रबंधक से दो दिन का अवकाश लिया और बुधवार को आरोपित अपने बड़े भाई देवेंद्र की बुलेट से दोनों साथियों कोे लेकर एनटीपीसी अधिकारी के घर पहुंचा। आरोपित अपने ने दोनों साथियों को एनटीपीसी अधिकारी का घर दिखाने के बाद नीचे चला आया। इसके बाद दोनों आरोपितों ने महिला और उनकी बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और गाजियाबाद में जाकर छिप गए।

बुलेट से आरोपितों तक पहुंची पुलिस एसीपी नोएडा अब्दुल कादिर ने बताया कि बदमाश लाल रंग की बुलेट लेकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि बुलेट स्पेशल स्कूल में केयरटेकर के भाई देवेंद्र की है। देवेंद्र भी इस स्कूल में कोर्डिनेटर है। इसके बाद पुलिस ने केयरटेकर के भाई से पूछताछ की तो पता चला कि विकास 18 और 19 जनवरी को अवकाश की बात कहकर कही गया है।

शक के आधार पर पुलिस ने जब केयरटेकर को हिरासत में लिया तो पूरी घटना का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेट, 44 हजार रुपये नकद, घर से लूटी गई ज्वेलरी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। घटना में शामिल रिंकू उर्फ भूरी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लूट का कुछ सामान फरार बदमाश के पास है।

chat bot
आपका साथी