नोएडा में लॉन्‍च होगा दुनिया का पहला 'वर्चुअल डिजिटल मॉल', जानें इसकी खासियत

world first virtual digital mall क्या कभी सोचा है कि घर पर बैठकर ही शॉपिंग मॉल घूमने शापिंग व नाइट क्लब का मजा लिया जा सकता है। अब यह संभव है।

By Edited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 08:01 AM (IST)
नोएडा में लॉन्‍च होगा दुनिया का पहला 'वर्चुअल डिजिटल मॉल', जानें इसकी खासियत
नोएडा में लॉन्‍च होगा दुनिया का पहला 'वर्चुअल डिजिटल मॉल', जानें इसकी खासियत

नोएडा, जेएनएन। world first virtual digital mall: क्या कभी सोचा है कि घर पर बैठकर ही शॉपिंग मॉल घूमने व नाइट क्लब का मजा लिया जा सकता है। आश्चर्य चकित मत हो ऐसा संभव है, क्योंकि 15 दिसंबर को नोएडा में योकेशिया मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से डिजिटल मॉल ऑफ एशिया के नाम से दुनिया का पहला 'वर्चुअल डिजिटल मॉल' खुलने जा रहा है। इसके बाद एक जनवरी 2020 को टॉप 20 उन शहरों में इसकी लॉचिंग होगी, जहां सर्वाधिक ऑन लाइन शॉपिंग की जा रही है।

यह है कॉन्‍सेप्‍ट
यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां घर बैठकर आप पीसी, लैपटॉप, मोबाइल एप के जरिए आप मॉल के आ जा सकेंगे। ब्रांडेड स्टोर से शॉपिंग कर सकेंगे। यह जानकारी बुधवार को सेक्टर-18 स्थित रेडिशन ब्लू प्रेसवार्ता के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषभ मेहरा ने दी।

अनूठा बिजनेस मॉडल 
उन्होंने बताया कि इस मॉल की खासियत यह होगी कि यदि आप को किसी ब्रांड का उत्पाद (रेडीमेट कपड़ा) पंसद आता है, तो उसे आप फिजिकल मॉल्स के ट्रायल रूम के तरह आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए डिजिटल मॉल्स आप को एक डिजिटली ट्रायल रूम भी उपलब्ध कराएगा। यह एक अनूठा बिजनेस मॉडल है।

हर ब्रांडेड कंपनियों के स्‍टोर मिलेंगे
इसमें ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम, बड़े-बड़े रिटेलर्स, सप्लायरों की जमात मौजूद रहेगी। डिजिटल मॉल की अपने नियम कायदे कानून होंगे। वह जिसे भी वर्चुअल स्पेस किराये पर उपलब्ध कराएंगे। उसके लिए सबसे जरूरी शर्तें यह होगी शहर में उसके पास किसी भी ब्रांड का फिजिकल शोरूम होना चाहिए या वह शहर का सबसे बड़ा रिटेल चेन संचालित कर रहा हो या सबसे बड़ा सप्लायर हो।

कुछ शर्तों के साथ होगा बिजनेस
सप्लायर के लिए शर्त होगी कि वह फिजिकल अपने उत्पाद को शहर में नहीं बेचेगा। डिजिटल मॉल के जरिए केवल उसी शहर में आप अपना उत्पाद बेच सकते हैं। इसलिए कंपनी ने सर्वाधिक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले देश के 20 शहरों को चुना है।

नहीं लगेगा कमिशन
ऋषभ मेहरा ने बताया कि मौजूदा समय में ई-कॉमर्स कंपनियां किसी भी उत्पाद की खरीद बिक्री के लिए 40 फीसद तक कमिशन लेती है, लेकिन इस डिजिटल मॉल में ब्रांडेड कंपनियों और रिटेलर्स से कोई भी कमिशन नहीं लिया जाएगा। केवल वर्चुअल स्पेस का किराया 10 हजार से 50 हजार रुपये देना होगा। उनकी कंपनी बड़े-बड़े ब्रांडों के साथ ही रिटेल ब्रांडेड स्टोर संचालित करने वालों से भी संपर्क कर बातचीत कर रही है। अब तक दो हजार से अधिक कंपनियों को वर्चुअल स्पेस बेचा जा चुका है।

डिजिटल मॉल शुरू होने वाले शहरों की सूची
दिल्ली नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद गुरुग्राम लखनऊ भुवनेश्वर मंगलौर मुंबई बंगलूरू चेन्नई हैदराबाद पुणे चंडीगढ़ जयपुर मैसूर कोयंबटूर अहमदाबाद देहरादून लुधियाना

इन देशों में डिजिटल मॉल लांच करेगी कंपनी चीन जापान दक्षिण कोरिया सिंगापुर मलेशिया थाईलैंड इंडोनेशिया

chat bot
आपका साथी