Noida International Airport Update: जल्द आने वाली है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की घड़ी

Noida International Airport Update News मुख्य सचिव एवं नियाल चेयरमैन आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने एयरपोर्ट की प्रगति से बोर्ड सदस्यों को अवगत कराया। अब केवल एयरपोर्ट के शिलान्यास का इंतजार है। प्रधानमंत्री सितंबर में एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 01:06 PM (IST)
Noida International Airport Update: जल्द आने वाली है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की घड़ी
Noida International Airport Update: जल्द आने वाली है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की घड़ी

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अंतिम पड़ाव भी पार कर लिया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की शुक्रवार को लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव एवं नियाल चेयरमैन आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने एयरपोर्ट की प्रगति से बोर्ड सदस्यों को अवगत कराया। अब केवल एयरपोर्ट के शिलान्यास का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं।

नियाल बोर्ड की 11 वीं बैठक में सीईओ ने जानकारी दी कि नोएडा एयरपोर्ट की विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मास्टर प्लान स्वीकृति के लिए दिया था। इसे परीक्षण के लिए नागर विमानन मंत्रलय को भेजा गया था। परीक्षण के बाद इस पर सहमति मिल चुकी है। बोर्ड ने मास्टर प्लान को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। यमुना प्राधिकरण मास्टर प्लान को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर चुका है। इसके साथ ही विकासकर्ता को चारदीवारी के निर्माण एवं सूचना केंद्र बनाने की अनुमति भी दी जा चुकी है। बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा सीईओ नरेंद्र भूषण, नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी, वित्त सचिव संजय कुमार, निदेशक नागरिक उड्डयन विशाख जी., नियाल नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया उपस्थित रहे।

विकासकर्ता कंपनी का गौतमुबद्ध नगर में होगा कार्यालय

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का गौतमबुद्ध नगर में कार्यालय होगा। कंपनी अपना अस्थाई कार्यालय नोएडा के सेक्टर 142 स्थित ऐडवेंट बिजनेस पार्क में बनाने जा रही है। एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े सभी कार्य यहीं से संचालित किए जाएंगे। एयरपोर्ट की इमारत का निर्माण होने पर कंपनी का स्थाई कार्यालय उसमें स्थाई तौर पर शिफ्ट हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी