Noida E-Bike Scheme: ई-बाइक का लाभ लेने के लिए अभी करना होगा इंतजार, नोएडा के इन 62 जगहों पर मिलेगी सुविधा

Noida E-Bike Scheme नोएडा प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल उपमहाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्टि्रक साइकिल (ई-बाइक) चलाने की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत 62 डार्किंग स्टेशन पर 620 ई-बाइक का संचालन किया जाना है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:55 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:55 AM (IST)
Noida E-Bike Scheme: ई-बाइक का लाभ लेने के लिए अभी करना होगा इंतजार, नोएडा के इन 62 जगहों पर मिलेगी सुविधा
Noida E-Bike Scheme: ई-बाइक का लाभ लेने के लिए करना होगा इंतजार, नोएडा के इन 62 जगहों पर मिलेगी सुविधा

नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे नोए़डा शहर में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने और प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना ई-बाइक परवान चढ़ पा रही है। छह बार टेंडर जारी करने के बावजूद कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई है, इसलिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश के बावजूद एक जुलाई (आज) से ई-बाइक्स संचालन शुरू नहीं हो सका। लोगों को परियोजना का लाभ लेने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। अबतक प्राधिकरण सातवीं बार टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है, जिसमें शर्त नियमों में ढील भी दी है। नोएडा प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल उपमहाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्टि्रक साइकिल (ई-बाइक) चलाने की योजना तैयार की गई है।

योजना के तहत 62 डार्किंग स्टेशन पर 620 ई-बाइक का संचालन किया जाना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना सफल मानी जा चुकी है, लेकिन संचालन के लिए अब कंपनी नहीं आ रही है। प्राधिकरण ने एक बार फिर कंपनी के चयन के लिए निविदा आमंत्रित करने जा रही है। इन डार्किंग स्टेशन से ई-बाइक किराये पर दी जाएंगी। योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन पर 10 ई-बाइक को खड़ा किया जाएगा, जबकि पांच बाइक यहां पर आकर छोड़ी जा सकती है। लगातार छह बार प्रयास करने के बाद भी ई-बाइक संचालन के लिए कंपनी नहीं मिल रही है।

ई-बाइक की खासियत ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बिना बैटरी के इसका वजन 60 किलो से अधिक नहीं होगा। ई-बाइक के फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्टर लगे होंगे और यूनीसेक्शुअल होंगी। इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मड गार्ड, चेन लाक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी लगा होगा। पूरे शहर में 62 स्थानों से ई-बाइक मिलेंगी। लोग एक स्टैंड से लेकर दूसरे स्टैंड तक सफर करेंगे। इसके बाद वहीं छोड़कर चले जाएंगे। स्टैंड इस तरह बनाए गए हैं कि शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, सरकारी कार्यालय, बस अड्डे और महत्वपूर्ण बाजार कवर हो जाएं।

इन 62 स्टैंड से मिलेंगी ई-बाइक

सेक्टर-2 एसबीआई बैंक सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम सेक्टर-25 मार्केट सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल सेक्टर-33 एआरटीओ कार्यालय सेक्टर-38 ए बाटेनिक गार्डन बस डिपो व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जिला संयुक्त अस्पताल सेक्टर-44 महामाया बालिक इंटर कॉलेज सेक्टर-50 मार्केट सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस सेक्टर-58 पुलिस चौकी सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-60 एवीपी रोड सेक्टर-62 टोट माल मार्केट सेक्टर-62 बी ब्लाक मार्केट बिल्डिंग
chat bot
आपका साथी