Coronavirus Noida हापुड़ में मिले कोरोना के 9 नए मामले, नोएडा से छात्रों को उनके घर भेजने की तैयारी

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच जानें गाजियाबाद हापुड़ और नोएडा में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 10:53 PM (IST)
Coronavirus Noida हापुड़ में मिले कोरोना के 9 नए मामले, नोएडा से छात्रों को उनके घर भेजने की तैयारी
Coronavirus Noida हापुड़ में मिले कोरोना के 9 नए मामले, नोएडा से छात्रों को उनके घर भेजने की तैयारी

नोएडा, जेएनएन। देश में लगातार हो रही कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त देश में करीब 39 हजार से अधिक कोरोना के मामले हैं। जिनमें से एक्टिव केस 28,046 हैं, 10632 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 1301 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधी को बढ़ा दिया है। हालांकि, जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांट दिया है। इसलिए आपके लिए ये जानने बेहद जरुरी है कि आपके क्षेत्र में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है। यहां जानें गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ की स्थिति। सबसे पहले आपको बता दें कि गाजियाबाद और हापुड़ ऑरेंज और नोएडा फिलहाल, रेड जोन में है।

Ghaziabad, Noida and Hapur Coronavirus

- हापुड़ में कोरोना वायरस के रविवार को 9 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 पहुंच गई है। हापुड़ के इन मामलों में चिंता की बात यह है कि अब तक जितने भी मामले सामने आए उनमें कुछ को छोड़ कर बाक़ी सब asymptomatic थे। यानी जिनमें कोरोना के कोई लक्षण ही नहीं थे। बता दें कि कुल मामलों में से 10 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं।

- नोएडा में कोरोना के चार और मरीज मिले हैं। इसके बाद अब यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 159 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि इनमें से एक सेक्टर-8 स्थित झुग्गी में रहता है। इसके अलावा एक-एक मरीज सेक्टर-66, सेक्टर-48 और चिपयाना के गांव में मिले हैं। 

- हापुड़ में कोरोना वायरस का शनिवार शाम एक नया मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि ये शख्स पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

- लॉकडाउन में फंसे लोगों को गृह जिले व राज्य भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर में भी ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलते ही इनको भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए रोडवेज विभाग ने भी कमर कस ली है। ग्रेटर नोएडा डिपो की सभी बसें तैयार हैं। कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी