किसान मान धन योजना : शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, विकास खंड में आज लगेंगे शिविर

किसान मान धन योजना के तहत सभी विकास खंडों में शिविर आयोजित होगा। जहां योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक अपना पंजीकरण करा सकते है। चारों विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर आज शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण कराया जाएगा। 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 07:11 PM (IST)
किसान मान धन योजना : शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, विकास खंड में आज लगेंगे शिविर
किसान मान धन योजना : शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया, विकास खंड में आज लगेंगे शिविर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : किसान मान धन योजना के तहत सभी विकास खंडों में शिविर आयोजित होगा। जहां योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक अपना पंजीकरण करा सकते है। चारों विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर आज शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण कराया जाएगा। 18 से 40 वर्ष तक के आयु वाले लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास पांच एकड़ तक भूमि है पात्रता की श्रेणी में होंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना लागू की है। योजना के तहत 60 साल आयु पूरा कर चुके किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। कृषि विभाग को मिला लक्ष्य 31 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड व बैंक पास बुक ले जाकर पंजीकरण कराना होगा। हालांकि जिले में 88 ग्राम पंचायतों के किसान ही अपना पंजीकरण करा सकते है। प्राधिकरण अधिगृहीत गांवों के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। -योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक की धनराशि देय होगी। किसानों की यह धनराशि भारतीय जीवन बीमा कंपनी को दी जाएगी। किसान प्रीमियम की धनराशि किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि से भी जमा करा सकते है। आज सभी बीज भंडार केंद्रों पर शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण कराया जाएगा।

-तन्वी शर्मा, जिला कृषि अधिकारी

chat bot
आपका साथी