कोतवाली से 200 मीटर पर पूर्व प्रधान के अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव में कोतवाली से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:43 PM (IST)
कोतवाली से 200 मीटर पर पूर्व प्रधान के अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज
कोतवाली से 200 मीटर पर पूर्व प्रधान के अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित खेड़ा चौगानपुर गांव में कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर पूर्व प्रधान हातम सिंह भाटी के अपहरण का प्रयास किया गया। कार सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पूर्व प्रधान ने कार की चाबी छीन ली और शोर मचा दिया। मौके पर एकत्र हुई लोगों की भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया और उनकी धुनाई कर दी। एक बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल यह पता चला है कि ऐमनाबाद में नौ एकड़ जमीन को लेकर पूर्व प्रधान का बिजेंद्र से विवाद रहा था। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि ऐमनाबाद गांव निवासी बिजेंद्र और उसके बेटे ने कुख्यात अनिल दुजाना गिरोह के बदमाशों को पूर्व प्रधान के घर अपहरण करने व धमकाने के लिए भेजा था।

दरअसल, पूर्व प्रधान हातम सिंह और उनके स्वजन की नौ एकड़ जमीन ऐमनाबाद गांव में हैं। जमीन पर ऐमानाबाद गांव निवासी बिजेंद्र भी कुछ समय दावेदारी कर रहा था। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मामला चला। कोर्ट ने हातम के पक्ष में फैसला सुनाया। आरोप है कि इसके बाद भी दूसरा पक्ष बिजेंद्र जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार शाम एक कार में सवार होकर तीन लोग हातम के घर पहुंचे। उनको धमकाया कि ऐमनाबाद की जमीन छोड़ दो। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका अपहरण करने का प्रयास किया। उनको जबरन कार में खींच कर बैठा लिया। एक बदमाश कार को ले भागा। दो बदमाशों को मौके पर जमा भीड़ ने दबोच लिया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाश की कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।

मौके पाकर हातम सिंह ने कार की चाबी झपट ली और शोर मचा दिया। बदमाश की कार के सामने भीड़ भी आ गई। इससे बदमाश घबरा गया। पूर्व प्रधान ने मौका पाकर कार का दरवाजा खोल लिया। किसी तरह वह कार से बाहर आ गए।

यह घटना कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। हैरानी की बात है कि कुख्यात अनिल दुजाना गिरोह के बदमाश कोतवाली के समीप घटना को अंजाम देने के लिए पहुंच गए। अपहरण कांड में पप्पू तुगलपुरिया का भी नाम आया है। पप्पू पूर्व में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रह चुका है। इसके अलावा दुजाना गांव के ओमपाल पहलवान व दीपक भी अपहरण कांड में शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अंकुर अग्रवाल, एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल नोएडा

chat bot
आपका साथी