50 फीसद डाक मत पत्र जिला प्रशासन को हुए प्राप्त

डाक मत पत्र से मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरुकता आई है। जिले में रह कर प्रदेश व देश के सरकारी व सेना में विभिन्न पदों पर तैनात 2243 मतदाताओं को डाक मत पत्र भेजे गए थे। अभी तक जिला प्रशासन को 1103 डाक मत पत्र प्राप्त हो गए हैं। पचास फीसद तक मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। उम्मीद है मतगणना से पूर्व सत्तर फीसद तक डाक मत पत्र प्राप्त हो जाएंगे। मतदान का अधिकार सभी को प्राप्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:41 PM (IST)
50 फीसद डाक मत पत्र जिला प्रशासन को हुए प्राप्त
50 फीसद डाक मत पत्र जिला प्रशासन को हुए प्राप्त

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

डाक मत पत्र से मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता आई है। जिले में रह कर प्रदेश व देश के सरकारी व सेना में विभिन्न पदों पर तैनात 2243 मतदाताओं को डाक मत पत्र भेजे गए थे। अभी तक जिला प्रशासन को 1103 डाक मत पत्र प्राप्त हो गए हैं। पचास फीसद तक मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। उम्मीद है मतगणना से पूर्व सत्तर फीसद तक डाक मत पत्र प्राप्त हो जाएंगे।

मतगणना में सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होती है। पूर्व में देखने में आया है कि डाक मत पत्र से कम ही मतदाता मतदान करते हैं। क्योंकि इस बार तेजी दिखाई दे रही है। लेकिन अभी तक लगभग पचास फीसद तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। जिला प्रशासन को प्रतिदिन डाक मत पत्र प्राप्त हो रहे हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया डाक मत पत्र लगातार प्राप्त हो रहे हैं। दो दिन पूर्व तक 1103 डाक मत पत्र प्राप्त हो गए थे।

chat bot
आपका साथी