अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-62 स्थित जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-62 स्थित जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आइसीसीएसइएमएस-2020) का शुभारंभ किया गया। सम्मेलन में स्मार्ट ऊर्जा प्रणाली, स्मार्ट होम्स, इमारतें और शहर, मेक्ट्रोनिक्स, रोबोटिक्स, उन्नत सामग्री और विनिर्माण और सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के विषय पर चर्चा करते हुए प्रभावी समाधान प्रदान करने पर बात की गई। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिका, यूके, मलेशिया और भारत के प्रमुख संस्थानों से शोधकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जेएसएस महाविद्यापीठ मैसूर के अध्यक्ष जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एल्बर्ट हबर्ड के कथन को दोहराते हुए विश्व के प्रसिद्ध प्रकाशक और कलाकार को संबोधित करते हुए कहा कि इस उन्नत प्रौद्योगिकी युग में सम्मेलन के जरिये असाधारण लोग एकत्र हुए हैं, जहां विज्ञान कल्प, विज्ञान तथ्य बन रहा है। इस सम्मेलन में जेएसएस अकादमी के तकनीकी शिक्षा प्रभाग के निदेशक डॉ रंगनाथैया, प्रो चांसलर डॉ बी सुरेश, प्रधानाचार्य डॉ जीएम पाटिल शामिल हुए। सम्मेलन में विशेष रूप से नवोदित शोधकर्ताओं को मंच प्रदान कर भारत और विदेश के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है, जोकि शनिवार तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी