मामूली विवाद में युवक पर ईंट व ब्लेड से हमला

कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:13 AM (IST)
मामूली विवाद में युवक पर ईंट व ब्लेड से हमला
मामूली विवाद में युवक पर ईंट व ब्लेड से हमला

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर -22 स्थित चौड़ा गांव के पास शनिवार शाम हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर ईंट व गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में आरिफ नाम का युवक रहता है। शनिवार शाम करीब चार बजे वह अपने एक जानकार युवक के साथ सेक्टर-22 में मौजूद था। इस दौरान इनके साथ एक युवती भी थी। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान एक युवक ने आरिफ के सिर पर ईंट से हमला कर दिया व फिर ब्लेड से उसके गले पर भी वार किया है। हमले में आरिफ को काफी चोट लगी है। उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है व डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है, उसके सिर में दो टांके लगे हैं। एसीपी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घायल युवक के ठीक होने व आरोपित के पकड़े जाने पर बातचीत के बाद विवाद की वजह पता लग सकेगी। उधर, कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नही मिली है। जिसकी वजह से एफआइआर नही दर्ज हो सकी है।

chat bot
आपका साथी