नोएडा घूमने आए परिवार का हॉलीडे पैकेज निकला फर्जी

जागरण संवाददाता, नोएडा : मुम्बई, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में घूमन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:16 PM (IST)
नोएडा घूमने आए परिवार का हॉलीडे पैकेज निकला फर्जी
नोएडा घूमने आए परिवार का हॉलीडे पैकेज निकला फर्जी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

मुम्बई, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में घूमने आए कई परिवारों का हॉलीडे पैकेज फर्जी निकला है। तीन से सात दिन के हॉलीडे पैकेज पर आए परिवारो को होटल पहुंचने पर ठगी की जानकारी हुई। टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी ने बु¨कग राशि लेकर होटल में कमरा बुक होने की फर्जी रसीद दे दी थी। आशंका है कि एजेंसी ने कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की है। अभी पांच लोगों ने एसपी सिटी से मिलकर शिकायत की है। साइबर सेल ने एजेंसी मालिक के पार्टनर को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी सेक्टर 27 में स्थित है। एजेंसी देश-विदेश घूमने वालों को ऑनलाइन हॉलीडे पैकेज देती है। कुछ दिन पहले मुम्बई निवासी नैनेश जतानिया और गुजरात निवासी अभिषेक शर्मा समेत पांच लोगों ने एजेंसी से तीन से सात दिन का पैकेज लिया था। इन्होंने एजेंसी के खाते में करीब साढ़े पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पिछले सप्ताह यह लोग फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और यहां से नोएडा स्थित एक नामी होटल आए। यहां आकर उन्होंने रूम बुक होने का मैसेज दिखाया। इस पर होटल मैनेजर ने रूम बुक होने से इन्कार कर दिया। एजेंट से संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद यह लोग सेक्टर 27 स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। यहां पर ताला लटका मिला। पैसे नहीं होने के कारण सभी को वापस लौटना पड़ा। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी सिटी सुधा ¨सह से की है। सुधा ¨सह का कहना है कि अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज है। हालांकि साइबर सेल जांच कर रहा है। जांच में पाया गया है कि एजेंसी मालिक केरल के कोच्चि में है। जबकि उसका पार्टनर सेक्टर 34 में रहता है। वह मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है। उसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि आरोपितों ने कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की है।

chat bot
आपका साथी