गांवों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आगे आए ग्रामीण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा गांवों में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:11 PM (IST)
गांवों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आगे आए ग्रामीण
गांवों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आगे आए ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गांवों में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पहल शुरू कर दी है। ग्रामीण मुनादी कराकर न केवल कोरोना के बढ़ते प्रसार के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि सुरक्षा की कमान भी संभाल ली है। समाजसेवी भी जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। दरअसल शहर की हाइराइज सोसाटियों के साथ गांवों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में गांव में लोग संक्रमण की चपेट में आने से बच गए थे, लेकिन इस बार कोरोना दादरी, बिलासपुर, दनकौर व जेवर क्षेत्र के गांवों तक भी जा पहुंचा है। दूसरी लहर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट का भी शायद कोई गांव बचा हो जो कोरोना की जद में न हो। बांटे जा रहे मास्क

क्राइम फ्री इंडिया संगठन बैनर तले युवाओं ने गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोर्चा संभाला है। ग्रामीणों ने तय किया है कि वे अपने गांव में किसी को भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने देंगे और जो बिना मास्क घर से निकलेगा उसके साथ रोको टोको का व्यवहार अपनाएंगे और उसे मास्क उपलब्ध कराएंगे। इंटरनेट मीडिया का भी लिया जा रहा सहारा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए युवाओं ने सोसायटी की तर्ज पर अलग-अलग वाट्सएप पर ग्रुप बनाए हैं। जिसमें ग्रामीणों को जोड़कर कोरोना रोकथाम और जागरूकता से संबंधित शासन के संदेश, आडियो, वीडियो व विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री भेजी जा रही है। जरूरत पड़ी तो करेंगे गांवों को सील

तुस्याना, हबीबपुर, खेड़ा चौगानपुर, पतवाड़ी समेत कई अन्य गांव औद्योगिक इकाई व सोसायटी के मध्य है। पिछली बार भी इन गांवों में कोरोना फैल गया था। गांवों में विभिन्न सोसायटियों समेत औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग भी किराये पर रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने फैसला लिया है, कि यदि जरूरत पड़ी तो गांव की सीमाओं को भी सील किया जाएगा। ताकि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके। क्राइम फ्री इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया जा रहा है।

अमित पहलवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्राइम फ्री इंडिया संगठन - ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पिछले साल कोरोना संक्रमित सामने आने पर गांव की सीमाएं सील कर दी गई थी, यदि हालात बिगड़े तो मजबूरन एक बार फिर गांव की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया जाएगा।

-जय यादव, पतवाड़ी

chat bot
आपका साथी