LIVE BLOG

Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: गौतमबुद्ध नगर में शाम 6 बजे तक 52.46% मतदान, नोएडा में सबसे कम वोटिंग

GautamBuddha Nagar Lok Sabha Election 2024 Highlights Updates 26 अप्रैल यानी आज दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुआ। इसमें दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की संसदीय सीट पर भी वोटिंग हुई।

Pooja Tripathi Publish:Thu, 25 Apr 2024 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 08:55 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: गौतमबुद्ध नगर में शाम 6 बजे तक 52.46% मतदान, नोएडा में सबसे कम वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: गौतमबुद्ध नगर में शाम 6 बजे तक 52.46% मतदान, नोएडा में सबसे कम वोटिंग

Highlights

  • Lok Sabha Election 2024 Voting Ghaziabad/Gautambuddha Nagar 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी वोटिंग
  • Lok Sabha Election 2024 Voting News शाम 6 बजे तक चला मतदान
  • Lok Sabha Election 2024 Phase 2 दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किए थे कई इंतजाम

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। जहां गौतमबुद्ध नगर की पांचों विधानसभा के 26 लाख 75 हजार 148 मतदाताओं ने अपने सांसद के चुनाव के लिए मतदान किया।

26/04/2024
8:36:23 pm

शाम 6 बजे तक 52.46 फीसदी वोटिंग

दादरी- 52.80
जेवर- 52.92
खुर्जा- 57.02
नोएडा- 46.48
सिकंदराबाद- 58.61
कुल मतदान: 52.46

26/04/2024
6:06:28 pm

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक हुआ इतना मतदान

62- दादरी -- 50.8 % 61- नोएडा -- 45.69 %63- जेवर -- 52.97 %64- सिकंदराबाद -- 58.65 %70- खुर्जा -- 56.98 %कुल मतदान प्रतिशत: 51.60 %

26/04/2024
3:49:13 pm

गौतमबुद्ध नगर में 3 बजे तक विधानसभावार हुई इतनी वोटिंग

दादरी 44.29जेवर 44.70खुर्जा 47.11नोएडा 39.82सिकंदराबाद 48.48कुल मतदान : 44.08

26/04/2024
2:15:39 pm

विधायक के होम बूथ पर अब तक बस 30 फीसदी मतदान

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के जेवर विधानसभा क्षेत्र का रबूपुरा कस्बा, विधायक धीरेंद्र सिंह का निवास स्थान है। यहां स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र विधायक का होम बूथ है। दोपहर डेढ़ बजे तक यहां 30 प्रतिशत के करीब ही मतदान हुआ है।

26/04/2024
1:35:13 pm

गौतमबुद्ध नगर सीट का दोपहर 1 बजे तक का विधानसभावार मत प्रतिशत

61- नोएडा -- 32.46 %62- दादरी -- 36.43 %63- जेवर -- 37.22 %64- सिकंदराबाद -- 39.71 %70- खुर्जा -- 37.69 %कुल मतदान : 36.06%

26/04/2024
1:19:24 pm

सोसायटी परिसर में पोलिंग बूथ से वर्क फ्रॉम होम वालों को राहत

निर्वाचन आयोग की तरफ से बहुमंजिला सोसायटियों में पहली बार बनाए गए 100 मतदान केंद्रों से वर्क फ्रॉम होम वाले लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। वह ब्रेक लेकर मतदान के लिए निकल रहे हैं। मतदान केंद्र दूर होने से इनमें से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने से रह जाते थे।

26/04/2024
12:50:44 pm

घायल पैर से तय की लोकतंत्र की दूरी

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में पैर गंभीर रूप से चोटिल हो जाने के बाद भी गौर सिटी 11 एवेन्यू निवासी अनिल मतदान करने केंद्र पहुंचे। उन्हें देख बूथ की सुरक्षा में मुस्तैद जवान व अपनी बारी के इंतजार में खड़े मतदाता भी हौसलाफजाई करने से नहीं रोक सके। इसके साथ ही एक बुजुर्ग मनीषा ने भी वाकर के सहारे ग्रेनो वेस्ट स्थित सर्वोदय स्कूल में बनाए गए मतदेय स्थल में कदम रखा तो हर कोई उनकी मदद को आतुर हो गया।

उठा।

26/04/2024
12:44:01 pm

बादलपुर में सूना बसपा कार्यालय

बसपा सुप्रीमो मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बसपा कार्यालय सूना नजर आ रहा है। 12:30 बजे तक करीब 20% हुआ मतदान टोटल वोट 3200 हैं।

26/04/2024
12:07:37 pm

यूएस से सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचे कुलदीप सिंह

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देश ही नहीं विदेशों से से भी लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। नोएडा सेक्टर-120 प्रतीक लौरेल सोसायटी के रहने वाले कुलदीप सिंह यूएस से सीधे मतदान के लिए पहुंचे।

26/04/2024
11:50:07 am

किन्नर मतदाताओं में भी दिखा गजब उत्साह

ग्रेटर नोएडा दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते किन्नर मतदाता।

26/04/2024
11:37:25 am

गौतमबुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

दादरी 24.80जेवर 25.96खुर्जा 24.80नोएडा 21.29सिकंदराबाद 27.01कुल 24.26 

26/04/2024
11:25:21 am

खुशी ने किया पहली बार मतदान

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 स्थित उर्स लाइन स्कूल में मतदान करने के बाद बाहर निकली खुशी। खुशी ने पहली बार मतदान किया है।

26/04/2024
10:40:47 am

डॉ. महेश शर्मा ने किया मां संग मतदान

नोएडा सेक्टर 15 के एक क्लब में बने मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद उंगली दिखाते भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा। डॉ. महेश शर्मा के साथ उनकी मां ने भी मतदान किया है।

26/04/2024
10:32:26 am

मौसम सुहाना होने से पोलिंग केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़

मौसम सुहाना होने से ग्रेटर नोएडा के पोलिंग केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से बादल छाए होने से हर गांव,सेक्टर,सोसायटी के बूथ पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को 40 डिग्री तापमान होने का अनुमान लगाया गया था,लेकिन सुबह से बादल छाए रहने से मतदाताओं में खुशी दिखाई दे रही है।

26/04/2024
10:30:44 am

लोकतंत्र के पर्व का 'जोश'

नोइडा सेक्टर 120 आम्रपाली जोडिएक सोसायटी निवासी अमरजीत सिंह पार्किन्स बीमारी से पीड़ित अपनी धर्म पत्नी गुरजीत कौर संग सेक्टर 119 द मिलेनियम स्कूल में मतदान करने पहुंचे। मतदान के दिन को छुटी मनाने वाले लोगों को प्रेरित किया और सभी से मतदान करने की अपील की।

26/04/2024
10:23:48 am

दो मतदानकर्मी बदले गए

नोएडा सेक्टर-120 मिलेनियम स्कूल में दो घंटे तक का इंतजार करने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मतदान केंद्र पर दो कर्मी व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे थे, लोगों की शिकायत पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने दो मतदानकर्मियों को बदला।

26/04/2024
10:21:33 am

मतदाताओं के लिए बना दिया मोबाइल केंद्र

नोएडा सेक्टर 119 स्थित द मिलेनियम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मतदान के दौरान मोबाइल रखने को लेकर दिक्कत हुई। सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने मतदान के दौरान मोबाइल अंदर नहीं ले जाने को लेकर नाराजगी जतायी। लेकिन केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए मना कर दिया।

26/04/2024
10:13:24 am

युवक को पोलिंग बूथ पर पड़ा दौरा

 दनकौर में मतदान करने आये युवक को दौरा पड़ गया जिससे वह बेहोश हो गया।

दनकौर के एक मतदान केंद्र पर युवक को पड़ा दौरा #Noida pic.twitter.com/bJ4rMfdAQ2

— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) April 26, 2024

26/04/2024
9:53:16 am

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने डाला वोट

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र नागर।

26/04/2024
9:48:37 am

गौतमबुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक विधानसभा वार मत प्रतिशत

दादरी -- 12.12%

नोएडा -- 10.15%जेवर -- 12.96%सिकंदराबाद -- 13.54%खुर्जा -- 13.59%कुल मतदान प्रतिशत: 12.08%

26/04/2024
8:56:03 am

पहली बार बना बूथ तो उत्साहित हुए सोसायटी के लोग

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसायटी में पहली बार बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग।

26/04/2024
8:43:48 am

नोएडा सेक्टर 66 में ईवीएम खराब

नोएडा सेक्टर 66 मामूरा में बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब है। दोबारा जो मशीन लाई गई थी वह भी खराब हो गई है।

26/04/2024
8:23:28 am

जिलाधिकारी ने पत्नी संग किया वोट

 नोएडा में मतदान करने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व उनकी पत्नी मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाकर सेल्फी खिंचाते हुए।

26/04/2024
8:11:59 am

सोशल मीडिया पर फोटो डाल दूसरों को जागरूक कर रहे लोग

 साहिबाबाद में लोग मतदान करने के बाद इंटरनेट मीडिया पर स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए तस्वीर साझा करके अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। लिख रहे हैं कि हमने तो अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया आप भी जल्दी करें।

26/04/2024
7:56:28 am

गाजियाबाद से भाजपा प्रत्‍याशी ने किया मतदान

गाजियाबाद से भाजपा प्रत्‍याशी अतुल गर्ग ने मतदान किया। मतदान करने के बाद अतुल गर्ग ने कहा, "मैं लोगों से कहूंगा कि खुद भी मतदान करें और देश सेवा के लिए लोगों से भी मतदान कराएं। यह भाजपा की परंपरागत सीट है, यहां सिर्फ यह तय होता है कि जीत कितने अंतर से होगी।

26/04/2024
7:53:38 am

पहले वोटर का मिठाई खिलाकर स्वागत

गाजियाबाद में नेहरू नगर के गांधी आइडियल स्कूल में पहले वोटर का स्वागत मतदान कर्मियों ने मिठाई खिलाकर किया। पहली वोटर लक्ष्मी माहेश्वरी हैं।

26/04/2024
7:42:42 am

गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पोलिंग बूथों से लेकर दिल्ली व गैरजनपदों की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। सीमाओं पर जांच के बाद वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। अति संवेदनशील व संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

26/04/2024
7:32:12 am

बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने किया मतदान

 गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने मतदान किया।

#WATCH गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zQtkQmByQx

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024

26/04/2024
7:30:17 am

गाजियाबाद में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह

गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। पोलिंग बूथों पर कतार में लगकर लोग मतदान कर रहे हैं। यहां 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 29 लाख 41 हजार 424 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग बूथों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ता पहुंच गए। तय दायरे के बार प्रत्याशियों के बस्ते लग गए। ज्यादातर मतदाता मतदान पर्ची लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। जिनके पास मतदान पर्ची नहीं है वह प्रत्याशियों के बस्तों पर पर्ची बनवा रहे हैं।

26/04/2024
7:29:22 am

गौर सिटी में मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की लाइन

 गौर सिटी के श्री चैतन्य स्कूल का मतदान केंद्र खुलने से पहले लगी मतदाताओं की लाइन।

26/04/2024
7:28:51 am

गाजियाबाद में 29 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। पोलिंग बूथों पर कतार में लगकर लोग मतदान कर रहे हैं। यहां 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 29 लाख 41 हजार 424 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग बूथों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ता पहुंच गए। तय दायरे के बार प्रत्याशियों के बस्ते लग गए। ज्यादातर मतदाता मतदान पर्ची लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। जिनके पास मतदान पर्ची नहीं है, वह प्रत्याशियों के बस्तों पर पर्ची बनवा रहे हैं।

26/04/2024
7:23:56 am

गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर में भी वोटिंग हो रही है। यहां मतदान केंद्र खुलने से पहले ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लग गई।

26/04/2024
7:22:06 am

नोएडा के 26.75 लाख मतदाता करेंगे 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता करेंगे। गौतमबुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभाओं के 1852 और बुलंदशहर जिले की दो विधानसभाओं के 865 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के हाथों में है। बड़ी बात यह है कि इस बार सोसायटियों में भी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

26/04/2024
7:13:28 am

गाजियाबाद-नोएडा के सभी केंद्रों पर मतदान शुरू

गाजियाबाद-नोएडा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। लोग कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई जगह पर लोग पर्ची भी बनवा रहे हैं। नोएडा सेक्टर-121 प्रतीक लौरेल सोसायटी में मतदान के लिए कतारें लगी देखी गई। साहिबाबाद के बालाजी विहार में मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बनवाते लोग नजर आए।

26/04/2024
6:54:58 am

मतदान से पहले की गई मॉक पोलिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई। वीडियो नोएडा सेक्टर 93 के एक पोलिंग बूथ की है। वहीं, मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आया। सुरक्षाबल मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। लोग भी धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

#WATCH उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई। वीडियो नोएडा सेक्टर 93 के एक पोलिंग बूथ की है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/dEJRW0ayIV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024

26/04/2024
6:51:52 am

मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह

गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 5 में मतदान के लिए मतदाता पर्ची बनवाते नजर आए। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता बूथ पर पहुंच रहे हैं। धूप से परेशानी न झेलनी पड़े, इस वजह से ज्यादातर मतदाता सुबह ही मतदान करना चाह रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

26/04/2024
6:42:09 am

गाजियाबाद में मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा। 29 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना सांसद चुनेंगे। मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रत्याशियों के एजेंट पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं। पोलिंग बूथ से निर्धारित दूरी के बाद प्रत्याशियों के बस्ते लग गए हैं।

26/04/2024
6:33:35 am

मतदान से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने की नाका चेकिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा नाका चेकिंग की गई। देर रात से ही कई वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था।

#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा नाका चेकिंग की गई।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ggF1HFqKwB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024

26/04/2024
6:23:05 am

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों की निगरानी में रहेंगी ईवीएम

 गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की निगरानी में गोविंदपुरम अनाज मंडी में ईवीएम रखी जाएंगी। अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के जवानों पर रहेगी। जबकि बाहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी पुलिस के पास रहेगी। आज शाम पांच बजे के बाद अनाज मंडी में ईवीएम पहुंचनी शुरू हो जाएंगी।

25/04/2024
10:49:44 pm

सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

 नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल, सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल, सेक्टर-30 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (चाइल्ड पीजीआई), ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की ओपीडी बंद रहेगी। ऑपरेशन थिएटर बंद रहने से जरूरी ऑपरेशन बंद रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों को इलाज मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. रेनू अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

25/04/2024
10:47:43 pm

नोएडा सेक्टर 12 और 22 में बनाए गए बूथ पर तैयारी पूरी

 नोएडा सेक्टर 22 स्थित समरविले स्कूल में बने बूथ पर मतदान की तैयारी में मतदान कर्मी जुटे रहे। नोएडा सेक्टर 22 चौड़ा गांव स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में मतदान बूथ बनाया गया। नोएडा सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कालेज में बने बूथ पर मतदान की तैयारी में मतदान कर्मी जुटे रहे।

25/04/2024
8:43:47 pm

आपातकालीन स्थिति में 14 एंबुलेंस पहुंचाएंगी अस्पताल

मतदान के दौरान चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। फूल मंडी में स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा। मतदान के दौरान किसी कर्मचारी को चिकित्सकीय सुविधा की जरूरत होगी, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला एंबुलेंस प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थान पर 108 की 14 एंबुलेंस तैनात की गई है। जिससे इमरजेंसी आने पर तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

25/04/2024
6:32:49 pm

प्राथमिक उपचार के केंद्र पर रहेंगे इंतजाम

चोट या मोच आने पर मतदान केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के इंतजाम हैं। चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिकल टीम तैयार है। हर संवेदनशील बूथों पर रेपिड रिस्पांस टीम लगी है। अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए हैं। मतदान कर्मी को हीट स्ट्रोक पड़ने की स्थिति में कोल्ड रूम में इलाज होगा।

25/04/2024
6:31:42 pm

मतदान कार्मिकों को दी गई है ये सलाह

मतदान कार्मिकों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और चादर ओढ़कर सोने की सलाह दी गई है। मतदान केंद्रों पर बुखार, दर्द के साथ डिहाइड्रेशन की दवा उपलब्ध रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गौतमबुद्धनगर डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी खुलेगी। अन्य स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेंगे।

25/04/2024
6:11:50 pm

मतदान केंद्रों पर रहेगी बुखार, दर्द के साथ डिहाइड्रेशन की दवा

 मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों को स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी में लू से बचाव के लिए 2300 मेडिसिन किट उपलब्ध कराई हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिकों को खानपान और रहन-सहन संबंधी एहतियात बरतने की सलाह दी है। मेडिकल किट में बुखार, एलर्जी, गैस, एसिडिटी, उल्टी, दस्त की दवा के साथ डिहाइड्रेशन होने पर पांच-पांच ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं।

25/04/2024
6:08:46 pm

नोएडा में ऐसा रहेगा यातायात

सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग ईकोटेक-3 होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।भंगेल, जेपी फ्लाई ओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न, यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 चौक तक मार्ग बंद रहेगा। मार्ग से जाने वाला यातायात कोतवाली फेज-2 तिराहा से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास, सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

25/04/2024
6:07:03 pm

नोएडा के ये मार्ग आमजन के लिए रहेंगे प्रतिबंधित

सूरजपुर की ओर से कुलेसरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर समस्त प्रकार के मालवाहक चालकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसइजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।सोहरखा, सेक्टर-78 की ओर से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

25/04/2024
6:00:35 pm

38 डिग्री तापमान में भी मतदान कर्मियों का जोश रहा 'हाई'

फूल मंडी से रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों के सिपाहियों के कड़ी धूप में भी पैर नहीं डिगे। 38 डिग्री तापमान के बीच मतदान कर्मियों को गर्मी ने परेशान किया लेकिन कर्मियों का जोश हाई रहा। काउंटर से ईवीएम, वीवीपेट व सीयू मशीन, चेकलिस्ट बैग, काउंटर कवर लेने में डेढ़ दो घंटे लाइन में लगने पर अपना हौंसला बनाये रखा।

chat bot
आपका साथी