बंद घरों में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 10:34 PM (IST)
बंद घरों में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
बंद घरों में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने जांच के दौरान मोरना के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सोनू उर्फ करन निवासी शहादरा दिल्ली, आकाश निवासी बादलपुर ग्रेटर नोएडा व मुकेश निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई। सोनू और मुकेश खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रहते हैं। इनके पास से तमंचा, चोरी करने के औजार, सात घड़ियां, लाखों की ज्वेलरी, 11 हजार 500 रुपये की नकदी, चोरी की कार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपितों के पास से करीब नौ लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। बरामद सामान व पूछताछ के आधार पर कोतवाली सेक्टर 20 व सेक्टर 24 क्षेत्र में हुई चोरी की कुल पांच वारदात का पर्दाफाश किया है।

दोस्त की हत्या में वांछित था सोनू, घोषित था 25 हजार का इनाम

आरोपित सोनू करीब छह वर्षों से अपराध में सक्रिय है। इसके खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में पहले से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि सोनू अपने दोस्त की हत्या में सूरजपुर से वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सोनू अपने दोस्तों के साथ जनवरी में गाजियाबाद में एटीएम पर चोरी की फिराक में गया था। वहां पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान इसके दोस्त को गोली लगी, हालांकि वह उसे कार से लेकर भागने में कामयाब रहा था। इसके बाद सूरजपुर क्षेत्र में पहुंचे और आरोपितों ने अपने दोस्त की इस वजह से गोली मारकर हत्या कर दी थी कि वह कहीं उसके बारे में पुलिस को न बता दे। उधर, शव मिलने पर सूरजपुर पुलिस ने हत्या की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर केस का पहले ही पर्दाफाश कर चुकी है। इस मामले में आरोपित सोनू फरार चल रह था। आरोपित की शादी असम में हुई थी। वह असम भाग गया था। कुछ समय पहले ही वहां से लौटा है।

chat bot
आपका साथी