अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर व एक ज्वैलर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता नोएडा दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के चार शातिर व एक ज्वेलर को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-94 के पास से गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 08:11 PM (IST)
अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर व एक ज्वैलर गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर व एक ज्वैलर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के चार शातिर व एक ज्वेलर को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-94 के पास से गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश किया है। आरोपितों की पहचान श्यामबीर उर्फ लंबू निवासी धौलपुर राजस्थान, राम निवास उर्फ अजय उर्फ सादू निवासी लखीमपुर खीरी, प्रभाष पांडेय निवासी सीतापुर, नागराज निवासी लखीमपुर खीरी व श्याम कुमार निवासी बुराड़ी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपित श्यामबीर उर्फ लंबू कृपालनगर दिल्ली, रामनिवास तिमारपुर दिल्ली, प्रभाष बुराड़ी दिल्ली जबकि नागराज मॉडल टाउन दिल्ली में रहता है। श्याम कुमार ज्वेलर का काम करता है व बुराड़ी दिल्ली में उसकी ज्वेलरी शॉप है। इनके पास से चोरी से संबंधित करीब ढाई लाख रुपये नकदी, मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी, चोरी की वारदात में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। सेक्टर 105 स्थित दो घरों में हुई चोरी का पर्दाफाश

कोतवाली सेक्टर 39 प्रभारी आजाद तोमर ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने फरवरी 2020 व दिसंबर 2019 में सेक्टर-105 में दो घरों में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बरामद ज्वेलरी व नकदी फरवरी में सेक्टर-105 में हुई चोरी से संबंधित हैं। 2012 से सक्रिय है गैंग, दो दर्जन से अधिक वारदात को दे चुके हैं अंजाम

कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित श्यामवीर उर्फ लंबू इस गैंग का सरगना है। श्यामवीर व रामनिवास पर दिल्ली व नोएडा के अलग-अलग थाने में करीब डेढ़ दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। अधिकांश मामले दिल्ली के हैं। प्रभाष के खिलाफ भी करीब 10 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपित शातिर चोर हैं व बंद मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की ज्वेलरी आरोपित बुराड़ी दिल्ली के ज्वेलर श्याम कुमार को बेचकर नकदी को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने दिल्ली-एनसीआर में कुछ वर्षो में दो दर्जन वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। श्यामवीर उर्फ लंबू का यह गैंग 2012 से सक्रिय है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ में भी यह गैंग चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इनके खिलाफ लखनऊ में भी केस दर्ज हैं व जेल गए हैं। हालांकि नोएडा पुलिस वहां इस गैंग के आपराधिक इतिहास का पता लगाने की बात कह रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि श्यामवीर उर्फ लंबू शातिर बदमाश पहले दिल्ली जेल से पिछले वर्ष छूटा है।

chat bot
आपका साथी