हत्या के चार आरोपित पहुंचे जेल, महिला की तलाश में छापेमारी

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित नियाना गांव में हुई चाचा की हत्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:51 PM (IST)
हत्या के चार आरोपित पहुंचे जेल, महिला की तलाश में छापेमारी
हत्या के चार आरोपित पहुंचे जेल, महिला की तलाश में छापेमारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित नियाना गांव में हुई चाचा की हत्या व भतीजे का हाथ काटने के मामले में चार आरोपित जेल पहुंच गए है। हत्या में शामिल महिला की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि विवाद के दौरान महिला की भी भूमिका थी। वहीं पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक व फरसा बरामद कर लिया है।

बता दें कि नियाना गांव में रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करके रास्ता बंद करने के विवाद में सोमवार को बिजेंद्र व राजकुमार पक्ष में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान राजकुमार पक्ष ने जमकर गोलीबारी की। हमले में गोली लगने से 61 वर्षीय बिजेंद्र की मौत हो गई और उसका भतीजा देवेंद्र व भाई राजेंद्र घायल हो गए। आरोपितों ने देवेंद्र का हाथ फरसे से काट दिया था। कटा हाथ नाली में गिर गया था। दोनों पक्षों में पहले से मकान पर कब्जे को लेकर भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या के आरोपित राजकुमार व उसके दो बेटे निशांत व मोंटी के अलावा राजकुमार के पिता जसमाल को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से बंदूक व फरसा बरामद किया गया है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। फरार महिला की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी