छात्र को गोली मारने वाले बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में रहने वाले 19 वर्षीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 07:10 PM (IST)
छात्र को गोली मारने वाले बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर
छात्र को गोली मारने वाले बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में रहने वाले 19 वर्षीय छात्र बलराज उर्फ बल्लू को बीते छह जून को तड़के सुबह छह बजे बदमाशों ने गोली मार दी थी। छात्र एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहा था। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। छात्र को गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। परिजन ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपित फिर से हमला कर सकते हैं। पीड़ित परिजन ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी है।

उल्लेखनीय है कि जमालपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय बल्लू ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीते छह जून की तड़के सुबह बल्लू कोट नहर के पास मार्निग वॉक के लिए गया था। सुबह करीब छह बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसको सामने से गोली मार दी थी। गोली छात्र के कंधे में लगी थी। गोली मारने के बाद आरोपित बदमाश मौके से भाग निकले थे। पुलिस जांच में पता चला कि घायल युवक की दो बुआ बुलंदशहर के गुलावटी के बरमंदपुर गांव में रहती हैं। दोनों बुआ का अपने ससुर से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें एक बुआ के बेटे ने अपने बाबा की हत्या कर दी थी। इस मामले में छात्र बल्लू अपनी बुआ की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहा है। मामले में पीड़ित परिजन ने दो भाई ¨मटू, ¨पकू व उसके साथी दिनेश निवासी अट्टा गुजरान के खिलाफ हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

पीयूष ¨सह, सीओ द्वितीय, ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी