ई-संजीवनी एप से घर बैठे मिलेगा इलाज

ेजागरण संवाददाता नोएडा कोरोना वायरस के कहर के बीच सामान्य मरीजों को सुचारू रूप से चि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 12:57 AM (IST)
ई-संजीवनी एप से घर बैठे मिलेगा इलाज
ई-संजीवनी एप से घर बैठे मिलेगा इलाज

ेजागरण संवाददाता, नोएडा:

कोरोना वायरस के कहर के बीच सामान्य मरीजों को सुचारू रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने नई पहल की है। सीडैक की सहायता से ई-संजीवनी ओपीडी एप तैयार किया है। एप पर मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा की तरह समस्या बताकर ई-ओपीडी की तर्ज पर उपचार पा सकेंगे। परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

पत्र में बताया गया है कि ई-संजीवनी एप पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सकों को पंजीकृत किया जाए। एप पर निर्बाध परामर्श देने के लिए चिकित्सकों के पास कंप्यूटर व इंटरनेट सेवा रहेगी। जिनके पास ये दोनों चीजें उपलब्ध नहीं है, उन्हें इसे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है, जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं वे सीएचसी, पीएचसी या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर व एएनएम के जरिए चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।

---

एप पर कराना होगा पंजीकरण:

डॉक्टर का परामर्श पाने के लिए मरीज को पहले पंजीकरण कराने के बाद टोकन जनरेट करना होगा। इसके बाद लॉग इन करने के बाद मरीज प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रिस्क्रिप्शन को दिखा मरीज मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सकेंगे। कोविड-19 के चलते कई लोग अस्पताल पहुंचकर ओपीडी सेवाएं लेने में रूचि नहीं दिखा रहे थे। इसलिए इस एप की शुरुआत की गई है। एप के माध्यम से ऐसे लोग टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे।

----

टेलीमेडिसिन एप के जरिए चिकित्सा सेवा शुरू करने की जानकारी मिली है। हालांकि इस संबंध में अभी शासनादेश प्राप्त नहीं हुआ है। शासनादेश प्राप्त होते ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।

-डॉ. वीबी ढाका, सीएमएस, जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी