कोविड नियंत्रण कक्ष के सामने चार्जिंग स्टेशन शुरू

ई-मोबिलिटी को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही प्रत्येक साल 3.7 टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:13 AM (IST)
कोविड नियंत्रण कक्ष के सामने चार्जिंग स्टेशन शुरू
कोविड नियंत्रण कक्ष के सामने चार्जिंग स्टेशन शुरू

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-59 नियंत्रण कक्ष के सामने ही प्राधिकरण ने शनिवार से नया विद्युत चालित चार्जिंग स्टेशन शुरू करा दिया। इससे पहले शहर में 8 स्टेशन शुरू हो चुके हैं, कुल 41 बनकर तैयार हैं, जब कि 162 बनने हैं। इससे ई-मोबिलिटी को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही प्रत्येक साल 3.7 टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि मैसर्स ईईएसएल लिमिटेड के जरिए यह स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन स्टेशन पर एक घंटे में एक गाड़ी चार्ज की जा सकती है। इनमें उच्च क्षमता के फास्ट चार्जर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे ऊर्जा की बचत होती है और पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से बैटरी संचालित गाड़ियों को बढ़ावा मिलता है। शनिवार को सेक्टर-59 में नियंत्रण कक्ष के पास ही नया विद्युत चालित चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। इससे पहले सेक्टर-63 में 2 स्टेशन के अलावा सेक्टर-15, 29, 30, 33, 124 और 142 में स्टेशन शुरू हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी