बेसुध मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, शारीरिक शोषण का शक

सेक्टर 37 में सड़क पर बेसुध हालत में मिली महिला की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को भेजे गए मेमो के मुताबिक महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका शरीरिक शोषण किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने नशे का ओवर डोज की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:10 PM (IST)
बेसुध मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, शारीरिक शोषण का शक
बेसुध मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, शारीरिक शोषण का शक

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर 37 में सड़क पर बेसुध हालत में मिली महिला की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को भेजे गए मेमो के मुताबिक महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका शरीरिक शोषण किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने नशे का ओवर डोज की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय महिला सेक्टर 37 में बेटी के साथ रह रही थी। वह चाय की दुकान लगाती थीं। उनके पति की छह साल पहले मौत हो चुकी है। महिला की बेटी ने बताया कि रविवार रात उनकी मां दुकान बंद कर घर आई थीं। घर से कुछ देर में आने की बात कहकर कहीं चली गईं, लेकिन रात में वापस नहीं आईं। वह सोमवार सुबह उनकी तलाश करने लगी। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर वह बेसुध हालत में पड़ी मिलीं। उन्हें सेक्टर 29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। बेटी का कहना है कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हुआ है। कोई उन्हें बेसुध हालत में घर के पास फेंक कर फरार हो गया है। परिजन ने जांच के लिए पुलिस से शिकायत की है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ¨सह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है। महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी